Aadhar Card History Check: आधार कार्ड सभी भारतीयों के लिए बेहद जरूरी दस्तावेज है, लगभग हर जरूरी काम के लिए आधार कार्ड उपयोगी है. और आपने आधार कार्ड कई जगह आईडी प्रूफ की तरह उपयोग किया भी होगा. हो सकता है आपको भी याद ना हो कि आपने आधार कार्ड को कहां-कहां लिंक किया था. कई बार लोगों को ये भी डर लगता है कि कहीं उनकी आईडी का कोई गलत उपयोग ना हो रहा हो. कुछ मामले ऐसे देखे भी गए हैं, जहां किसी व्यक्ति की आईडी का उपयोग उनकी जानकारी के बगैर किया गया है. इसलिए UIDAI ने ये सुविधा भी दे रखी है, जिसके द्वारा पता लगाया जा सकता है कि आपके आधार कार्ड की आईडी का उपयोग कहां किया जा रहा है, या फिर पहले कहां किया जा चुका है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अपने आधार कार्ड (Aadhar Card) को मिसयूज से बचाने के लिए आपको इसकी हिस्ट्री की जांच करते रहना चाहिए.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

 

ऐसे करें हिस्ट्री की जांच 

1. सबसे पहले आपको आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाना है.

2. यहां आपको कई तरह की समस्याओं से जुड़े ऑप्शन दिखाई देंगे. इनमें से My Aadhar ऑप्शन का चयन करें.

3. यहां आपको  Aadhaar Services ऑप्शन के नीचे, Aadhaar Authentication History लिखा दिखाई देगा इस पर क्लिक करें.

4. अब आपके सामने नई विंडो ओपन हो कर आएगी. यहां अपना 12 अंकों का आधार कार्ड नंबर दर्ज करें. सिक्योरिटी कोड डालें. और send otp पर क्लिक कर दें.

5. अब आधार कार्ड की हिस्ट्री को आप डाउनलोड कर सकते हैं. यहां अच्छी तरह चेक करें कि कहीं कोई अनजान हिस्ट्री तो नहीं है. ऐसा होने पर तुरंत इसे रिपोर्ट करें.

6. आधार कार्ड एक बेहद नाजुक दस्तावेज है. इसकी हिस्ट्री की जांच समय-समय पर करते रहें.