कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) से लड़ने के लिए पूरा देश एकजुट है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने लोगों से आगे आकर मदद करने का आह्वान किया है. इसके लिए प्रधानमंत्री ने एक राहत कोष भी बनाया है. पीएम केयर्स फंड (PM Cares Fund) नाम से इस कोष में लोगों से धन जमा करने की अपील की गई है. इस फंड में लोग बढ़चढ़ कर दान भी दे रहे हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस बीच पता चला है कि ऑनलाइन जालसाजों (Internet Fraud) ने प्रधानमंत्री के नाम से एक फर्जी अकाउंट भी बना लिया है, जिसका मैसेज भेजा जा रहा है. कुछ लोग भ्रम में आकर इस फंड में पैसा ट्रांसफर कर रहे हैं.

भारत सरकार के पत्र सूचना कार्यालय (PIB) ने भी चेतावनी दी है कि पीएम केयर फंड के नाम पर कई फर्जी यूपीआई आईडी से चंदा मांगा जा रहा है. पीआईबी ने ट्वीट करके लोगों को सतर्क किया है कि पीएम केयर्स फंड के नाम पर प्रसारित हो रहे फर्जी यूपीआई आईडी से सावधान रहें.

जानें क्या है असली अकाउंट आईडी

कोरोना के खिलाफ जंग में अपना योगदान देने से पहले खाता संख्या और यूपीआई आईडी की अच्छी तरह से जांच कर लें. सही UPI आईडी pmcares@sbi है. इसके अलावा किसी और लिंक या आईडी पर दान कतई न करें. 

 

यहां कर सकते हैं दान

आप pmindia.gov.in वेबसाइट पर जाकर भी दान दे सकते हैं. 

अकाउंट का नाम: PM CARES

अकाउंट नंबर: 2121PM20202

IFSC कोड: SBIN0000691

SWIFT कोड : SBININBB104

बैंक और ब्रांच का नाम: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, नई दिल्ली मेन ब्रांच

इस तरह कर सकते हैं दान

आप अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड से भी पीएम केयर्स फंड में पैसा दान कर सकते हैं. दान देने के लिए आपको सबसे पहले pmindia.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा. 

इसके अलावा आप इंटरननेट बैंकिंग, Amazon Pay, Google Pay, PayTM, BHIM, PhonePe, Mobikwik के जरिए भी भुगतान कर सकते हैं. आप चाहें तो  RTGS और NEFT के माध्यम से भी भुगतान कर सकते हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

इनकम टैक्स में मिलेगी छूट

सबसे अच्छी बात ये है कि पीएम केयर्स फंड में दान की गई राशि पर आपको सरकार की ओर से सेक्शन 80(G) के तहत इनकम टैक्स से छूट भी मिलेगी.