बिना मैच खेले ही करोड़ों की कमाई करते हैं क्रिकेट कमेंटेटर, इस कोर्स से मिलता है जबरदस्त फायदा
Sports Commentator Job Details: कमेंटेटर अपनी आवाज से मैच के हर अपडेट को खूबसूरती के साथ दर्शकों और श्रोताओं के सामने पेश करने का काम करते हैं.
Sports Commentator Job Details: क्रिकेट का जब भी जिक्र होता है तो बल्लेबाज़ों, गेंदबाज़ों और अंपायरों की बातें होती है. लेकिन एक शख्स और है जिसके बिना यह खेल अधूरा होता है. यह शख्स मैदान पर तो नहीं होता लेकिन फील्ड से बाहर रहते हुए भी यह पूरे खेल में जोश और उत्साह भरने का काम करता है. जी हां आप बात कर रहे हैं क्रिकेट कमेंटेटरों की जिसके बिना शायद इस खेल का मजा फीका पड़ जाता है.
कमेंटेटर अपनी आवाज से मैच के हर अपडेट को खूबसूरती के साथ दर्शकों और श्रोताओं के सामने पेश करने का काम करते हैं, जिसे मैच देखने या सुनने का मजा दोगुना हो जाता है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर अरुण लाल, टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज़ रवि शास्त्री, नवजोत सिंह सिद्धू, रमीज़ राजा, माइकल होल्डिंग, टॉनी ग्रेग, टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा और हर्षा भोगले ये कुछ ऐसे नाम हैं जिनके क्रिकेट कमेंट्री के लाखों दीवाने मिल जाएंगे.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
कमेंटेटर बनने के लिए इन बातों का ध्यान रखना जरूरी
अगर आप क्रिकेट कमेंटेटर के रूप में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं तो आपको कुछ बातों का ख्याल रखना होगा. पूर्व क्रिकेटरों के अलावा भी कई ऐसे कमेंटेटर हैं जिन्होंने अपने करियर के दौरान क्रिकेट नहीं खेला. लेकिन वह क्रिकेट पर अपनी पकड़ बनाने में सफल रहे. कम्युनिकेशन स्किल्स के साथ-साथ क्रिकेट के इतिहास और नियमों की पूरी जानकारी होना एक कमेंटेटर के लिए बेहद जरूरी है.
इन कोर्स के जरिए मिल सकता है फायदा
वैसे तो क्रिकेट कमेंटेटर बनने के लिए कोई खास कोर्स नहीं होता है. लेकिन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन (IIMC), एमसीयू भोपाल और जामिया मिलिया इस्लामिया जैसे इंस्टीट्यूट से स्पोर्ट्स जनर्लिज़्म, रेडियो जॉकी और एंकरिंग जैसे कोर्स करने से इस फील्ड में करियर बनाने में खासी मदद मिल सकती है. एक कामयाब कमेंटेटर की सैलरी भी लाखों में होती है, यही वजह है कि यह पेशा लोगों का ध्यान तेजी से अपनी ओर खींचने का काम कर रहा है.