दवाइयां (Medicine) हमारी जिंदगी का एक बहुत अहम हिस्सा हैं. कई तरह की शारीरिक और मानसिक बीमारियों से निजात पाने के लिए हमें दवाइयों की ही मदद लेनी पड़ती है. हालांकि, दवाइयां खरीदते समय और इनका सेवन करते समय हमें कई तरह की बातों का ध्यान रखना होता है. दवाई की एक्सपायरी डेट (Expiry Date) को लेकर लोग काफी गंभीर रहते हैं और ये जरूरी भी है. आमतौर पर यही होता है कि हम एक्सपायर हो चुकी दवाइयों को नहीं खाते हैं. ज्यादातर लोगों को लगता है कि एक्सपायर हो जाने के बाद दवाइयां जहर बन जाती हैं और उसे खाने से इंसान की मृत्यु भी हो सकती है. लेकिन इस बात में कितनी सच्चाई है?

दवाइयों पर लिखी एक्सपायरी डेट का मतलब क्या है

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या वाकई में एक्सपायर हो चुकी दवाइयां जहर बन जाती हैं और इन्हें खाने से इंसान की मौत हो जाती है. इस सवाल का एक बहुत सीधा-सा जवाब है. सबसे पहले तो आपको ये जान लेना चाहिए कि एक्सपायरी डेट निकल जाने के बाद दवाइयां जहर नहीं बनती हैं. दुनिया की कोई भी दवा कंपनी अपनी दवाइयों पर एक्सपायरी डेट डालती हैं. दवाइयों पर दी जाने वाली एक्सपायरी डेट का मतलब ये है कि किसी भी दवा पर दी गई एक्सपायरी डेट के बाद उसकी सुरक्षा और प्रभाव को लेकर कंपनी की गारंटी खत्म हो जाती है.

अगर आप गलती से एक्सपायर दवाई खा लें तो क्या करना चाहिए

अब यहां एक बड़ा सवाल ये भी है कि क्या एक्सपायर हो चुकी दवाइयों को खाया जा सकता है? इस सवाल पर U.S. Food and Drug Administration की राय है कि एक्सपायर हो चुकी दवाइयों को कभी भी नहीं खाना चाहिए क्योंकि इसमें बहुत ज्यादा रिस्क हो सकता है. दवाइयों को लेकर हम सभी को बहुत सतर्क रहना चाहिए. अगर आप गलती से एक्सपायर हो चुकी दवा खा भी लेते हैं तो इसे गंभीरता से लेते हुए तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. अगर आपके घर में छोटे बच्चे हैं तो आपको इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए कि आपके घर में रखी दवाइयों बच्चों के संपर्क से दूर रहें.