दिल्ली मेट्रो की 'ग्रे लाइन' पर एक घंटे नहीं चलेगी ट्रेन, यात्रा करने से पहले चेक कर लें टाइम-टेबल
Delhi Metro News : राजधानी दिल्ली की लाइफ लाइन मेट्रो का ग्रे लाइन मंगलवार को एक घंटे के लिए प्रभावित रहेगा. DMRC ने इसकी जानकारी दी है.
Grey Line Delhi Metro: दिल्ली में मंगलवार को दोपहर साढ़े 12 से डेढ़ बजे के बीच मेट्रो बंद रहेगी. डीएमआरसी द्वारा ग्रे लाइन रूट पर मरम्मत का काम किया जाएगा. इसको लेकर डीएमआरसी ने ट्वीट कर जानकारी दी है. मेट्रो (DMRC Metro) की स्पीड बढ़ाने से लेकर सर्विस को और बेहतर करने के लिए काम कर रही है. इसी में द्वारका से लेकर ढांसा स्थित चार स्टेशनों के बीच स्पीड ट्रायल किया जाएगा. इसकी वजह मंगलवार को एक घंटे तक मेट्रो ट्रेन बंद रहने की जानकारी दी गई है.
चार स्टेशन पर बंद रहेगी मेट्रो सेवा डीएमआरसी (Delhi Metro Rail Corporation) ने बताया कि द्वारका ढांसा बस स्टैंड खंड (ग्रे लाइन) पर स्पीड बढ़ाने और ट्रेन संचालन की गुणवत्ता में सुधार के लिए स्पीड टेस्ट किया जाना है. इसके चलते द्वारका और ढांसा बस स्टैंड के बीच एक घंटे के लिए मेट्रो बंद रहेगा. मंगलवार दोपहर 12:30 बजे से दोपहर 01:30 बजे तक इस सेक्शन में मेट्रो सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
मेट्रो की वापसी के लिए नहीं बना है कॉरिडोर अभी तक ढांसा बस स्टैंड से आगे मेट्रो के वापसी के लिए कॉरिडोर नहीं बनाया गया था. जिसकी वजह से ढांसा बस स्टैंड मेट्रो स्टेशन के प्लेटफार्म पर पहुंचने के बाद ट्रेन को वहीं से वापस लौटना होता है. जिससे ढांसा बस स्टैंड मेट्रो स्टेशन के प्लेटफार्म पर पहुंचने से पहले ही मेट्रो की स्पीड कम की जाती है. अब ढांसा बस स्टैंड स्टेशन से थोड़ी तक मेट्रो ट्रैक और सिग्नल सिस्टम पूरा तैयार हो गया है. इसलिए मेट्रो स्टेशन के प्लेटफार्म पर पहुंचकर वहीं खड़ी नहीं रहेगी. बल्कि यात्रियों को उतरने के बाद थोड़ी दूर आगे जाकर वापस लौटेगी. इससे ग्रे लाइन पर मेट्रो की स्पीड बढ़ जाएगी.