मुफ्त मिलेंगे 2 रसोई गैस सिलेंडर, CNG-PNG पर भी 10% घटाया गया VAT, राज्य सरकार का पब्लिक को दिवाली गिफ्ट
राज्य सरकार ने वैट में 10 फीसदी की कटौती की है. इससे करीब 14 लाख CNG वाहन चालकों को सीधा फायदा होगा. क्योंकि CNG की कीमतों में प्रति किलो 6 से 7 रुपए की गिरावट होगी. बता दें कि राज्य में इसी साल के अंत तक विधानसभा चुनाव भी हैं.
दिवाली से पहले गुजरात में राज्य सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को साल में 2 रसोई गैस सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा. इसके अलावा CNG-PNG के वैट में भी कटौती की है. इसकी जानकारी राज्य के मंत्री जीतू वघानी ने दी.
लाखों लोगों को मिलेगा सीधा फायदा
राज्य सरकार ने वैट में 10 फीसदी की कटौती की है. इससे करीब 14 लाख CNG वाहन चालकों को सीधा फायदा होगा. क्योंकि CNG की कीमतों में प्रति किलो 6 से 7 रुपए की गिरावट होगी. वहीं, PNG ग्राहकों को 5 से 5 रुपए प्रति किलो का फायदा होगा.
VAT (value-added tax) on CNG & PNG reduced by Gujarat government by 10%, announces Gujarat Minister Jitu Vaghani
— ANI (@ANI) October 17, 2022
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होंगे
mypetrolprice.com के आंकड़ों के मुताबिक अहमदाबाद शहर में CNG की कीमत 83.9 रुपए प्रति किलो और गांधीनगर में 82.16 रुपए प्रति किलो है. जबकि बडोदरा में CNG का भाव 81.15 रुपए प्रति किलो ग्राम है. बता दें कि साल के अंत तक राज्य में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है. जल्द ही गुजरात चुनाव की घोषणा हो सकती है.
नेचुरल गैस की कीमतों में रिकॉर्ड उछाल के चलते गैस कीमतों में बढ़ोतरी देखी गई. सरकार ने 8 अक्टूबर को रसोई गैस और CNG की कीमतों में 3-3 रुपए की बढ़ोतरी कर दी थी.
02:38 PM IST