दिल्ली में कंस्ट्रक्शन वर्क से जुड़े पंजीकृत मजदूरों (Registered labor) को मई में भी 5-5 हजार रुपये की मदद देगी. दिल्ली सरकार ने यह फैसला Lockdown को बढ़ाए जाने के कारण cash की किल्‍लत से जूझ रहे मजदूरों को राहत देने के लिए किया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फिर मिलेगी मदद

दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने Tweet किया कि दिल्ली में कंस्ट्रक्शन का काम करने वाले मजदूरों को इस महीने एक बार फिर दिल्ली सरकार 5-5 हजार रुपये की मदद देगी. दिल्ली के श्रम मंत्री गोपाल राय ने सभी संबंधित अधिकारियों के साथ अहम बैठक की है.

40 हजार मजदूरों को फायदा

गोपाल राय ने कहा कि सरकार ने फैसला लिया है कि labor department में registered कंस्ट्रक्शन मजदूरों के खाते में इस माह फिर 5-5 हजार रुपये भेजे जाएंगे. इससे दिल्ली में रहने वाले करीब 40 हजार मजदूरों को राहत मिलेगी. इन मजदूरों को पिछले माह भी सरकार ने 5-5 हजार रुपये की मदद दी थी.

DBT योजना

दिल्ली के अंदर बड़े पैमाने पर कंस्ट्रक्शन वर्कर रहते हैं. Lockdown की वजह से सभी काम-धंधे बंद हैं. इसलिए मजदूरों को कल से उनके खाते में यह रकम भेजी जाएगी. दिल्ली में पंजीकृत करीब 39600 मजदूर हैं, जिनके खाते में यह पैसे भेजे जाएंगे.

सेस फंड

इससे पहले केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश को कंस्ट्रक्शन मजदूरों (construction workers) के खाते में पैसा भेजने के लिए आदेश जारी किया था. सरकार ने कहा है कि लेबर वेलफेयर बोर्ड में सेस फंड में करीब 52 हजार करोड़ रुपए जमा हैं.

Zee Business Live TV

श्रम और रोजगार मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को श्रम कल्याण बोर्ड द्वारा इकट्ठा fund से डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर-Direct Benefit Transfer) से श्रमिकों के खाते में रकम ट्रांसफर करने के लिए कहा था.

3.5 करोड़ श्रमिक

इस फंड में लगभग 52,000 करोड़ रुपये जमा हैं. इस समय लगभग 3.5 करोड़ निर्माण श्रमिक इन निर्माण कल्याण बोर्डों के साथ रजिस्टर्ड हैं.