Rs 2000 notes withdrawn: RBI के 2000 के नोट वापस लेने के फैसले के बाद डिजिटल ट्रांजेक्शन में कमी दिख रही है. दरअसल, RBI के इस फैसले के बाद पेट्रोल पंप पर कैश स्ट्राइक दिख रहा है. अब 100 रुपये के पेट्रोल के लिए भी 2000 लेकर लोग पहुंच रहे हैं.
डिजिटल ट्रांजेक्शन में आई कमी
All India Petroleum Dealer Association के मुताबिक ₹2000 पर RBI का फैसला आने के बाद कैश में ट्रांजेक्शन बढ़ा है. 100 रुपये के पेट्रोल-डीजल के लिए भी दो हजार का नोट दे रहे हैं. पहले के मुताबिक, अब डिजिटल ट्रांजेक्शन में काफी कमी आयी है. पहले पेट्रोल पंप पर 40% तक डिजिटल ट्रांजेक्शन होता था लेकिन अब यह घटकर 10% रह गया है. इसके साथ ही कैश ट्रांजेक्शन में 90% बढ़ोतरी दिख रही है. All India Petroleum Dealer Association के मुताबिक पेट्रोल पंप पर वैसी ही समस्या आ रही है जैसी नोटबंदी के समय दिख रही थी. यहां लोग 100-200 के पेट्रोल के लिए 2000 का नोट लेकर आ रहें.
2,000 रुपये के नोट चलन से बाहर की घोषणा
आरबीआई ने शुक्रवार को 2,000 रुपये के नोट को चलन से बाहर करने की घोषणा की थी. इस वैल्यू के नोट बैंकों में जाकर 30 सितंबर तक जमा या बदले जा सकेंगे. आरबीआई ने शाम को जारी एक बयान में कहा कि अभी चलन में मौजूद 2,000 रुपये के नोट 30 सितंबर तक वैलिड करेंसी बने रहेंगे.
इस दिन तक तक वैलिड रहेगा नोट
2,000 रुपये का नोट 30 सितंबर तक वैलिड करेंसी बना रहेगा. लोग 2,000 रुपये के नोट को बैंक खातों में जमा कर सकते हैं या उसे बैंकों और आरबीआई के 19 क्षेत्रीय कार्यालयों में जाकर दूसरे मूल्य का नोट ले सकते हैं. 2,000 रुपये का नोट बैंक खातों में बिना किसी बाधा के जमा किये जा सकते हैं. हालांकि यह अपने ग्राहक को जानों (KYC) मानकों का पूरा करने पर निर्भर है.