केंद्र सरकार (Central Government) ने डिजिटल इंडिया (Digital India) के जरिए एक नया चैलेंज शुरू किया है. यह चैलेंज लोगों को 5 लाख रुपए जीतने का मौका दे रहा है. इसके लिए लोगों को कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेना होगा, जिसके बाद जीतने वाले को विनिंग अमाउंट दी जाएगी. दरअसल भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन (Swachh Bharat Mission) और संयुक्त राष्ट्र SDG (UN SDGs) के समर्थन में,  हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (Hindustan Unilever Ltd.) ने इन्वेस्ट इंडिया ( Invest India), स्टार्टअप इंडिया (Startup India) और AGNIi के साथ मिलकर एक "ग्रैंड वाटर सेविंग चैलेंज" शुरू किया (Grand Water Saving Challenge) है.

इनोवेटिव आइडिया से बनाना होगा फल्श

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस चैलेंज में हिस्सा लेने के लिए लोगों को कई तौर-तरीके समझने होंगे. सरकार द्वारा शुरू किया गया यह चैलेंज काफी इंटरेस्टिंग है. इस कॉन्टेस्ट में इंडियन टॉयलेट (Indian Toilet) के लिए एक इनोवेटिव फ्लश सिस्टम (Innovate Flush System) तैयार करना है. इसका उदेश्य केवल टॉयलेट को क्लीन और हाइजिन रखने का है, जिसमें वाटर सेविंग का भी ध्यान रखा जा सकें. दरअसल टॉयलेट स्वच्छ ना होने की वजह से व्यक्ति के अंदर कई बीमारियां पैदा होती है. इस कॉन्टेस्ट के जरिए स्वच्छता के साथ ही पानी के उपयोग को कम कर सकते हैं, जो समय की सबसे बड़ी मांग है. 

कहां और कब तक करें अप्लाई

कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने वाले लोगों को https://www.startupindia.gov.in/content/sih/en/ams-application/challenge.html?applicationId=6050cc03e4b03f92cbc8c95e इस लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके बाद हिस्सा लेने के लिए स्टार्टअप इंडिया हब (Startup India HUB) पर अपनी एंट्री जमा  करा सकते हैं. इसके अलावा DPIIT (उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग) में जिन लोगों ने पंजीकृत स्टार्टअप और शैक्षणिक संस्थान में भाग लिया है, वो लोग भी इस कॉन्टेस्ट में हिस्सा ले सकते हैं. अपने मॉडल को तैयार करने के बाद लोग इसे  25 जून 2021 तक सबमिट कर सकते हैं, जो कि लास्ट डेट है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें