Diamond खरीदने का अनूठा मौका, पन्ना में होगी हीरों की नीलामी
हीरे (Diamond) के लिए दुनिया में पहचाने जाने वाले पन्ना (Panna) में जनवरी में उथली खदानों में मिले हीरों की नीलामी होगी. इस बार लगभग 259 कैरेट के 185 हीरों की नीलामी होनी है, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग पौने तीन करोड़ रुपये है.
नीलामी हीरा कार्यालय में 7 जनवरी से शुरू होगी. (Dna)
नीलामी हीरा कार्यालय में 7 जनवरी से शुरू होगी. (Dna)
हीरे (Diamond) के लिए दुनिया में पहचाने जाने वाले पन्ना (Panna) में जनवरी में उथली खदानों में मिले हीरों की नीलामी होगी. इस बार लगभग 259 कैरेट के 185 हीरों की नीलामी होनी है, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग पौने तीन करोड़ रुपये है.
जानकारी के मुताबिक जिले की उथली खदानों से प्राप्त कुल 185 नग हीरो की नीलामी हीरा कार्यालय में 7 जनवरी से शुरू होगी. नीलामी के दौरान सुबह नौ बजे से 11 बजे तक हीरों का निरीक्षण करने का समय तय होगा, उसके बाद नीलामी की प्रक्रिया होगी.
DM कर्मवीर शर्मा के मुताबिक सात जनवरी से शुरू होकर कुल हीरों की नीलामी पूरी होने तक छुट्टी को छोड़कर हर दिन नीलामी होगी. जिन हीरों की नीलामी की जानी है, उसमें उज्ज्वल, मैले और औद्योगिक किस्म के लगभग 185 हीरे हैं, जिनका कुल वजन लगभग 259 कैरेट है. इनकी अनुमानित कीमत लगभग दो करोड़ 74 लाख 50 हजार 313 रुपये है.
TRENDING NOW
बोली लगाने वाले को 5 हजार रुपये की अमानत राशि जमा करनी होगी, उसके बाद ही वह बोली में भाग ले सकेगा. अधिकतम बोली वाले बोलीदार को अंतिम फैसले के तुरंत बाद नीलामी राशि का 20 प्रतिशत जमा करना होगा. शेष राशि 30 दिनों में जमा करनी होगी.
मध्य प्रदेश की ऐतिहासिक नगरी पन्ना, सतना से 72 किमी और हरपालपुर से 124 किमी, छतरपुर से 72 किमी और राजधानी भोपाल से साढ़े चार सौ किमी दूर स्थित है.
03:28 PM IST