पशुचारे के लिए मक्का खली की मांग लगातार बढ़ रही है. भारत ही नहीं अन्य देशों से इसकी मांग में इजाफा हुआ है. इसी वजह से कई भारतीय कंपनियां अपनी उत्पादन क्षमता का विस्तार करने में लगी हैं. ईरान, इराक और सऊदी अरब तथा कुछ अन्य देशों से मक्का खली की निरंतर मांग आ रही है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजस्थान के अलवर के मक्का तेल और मक्का खली के प्रमुख कारोबारी अर्पित गुप्ता ने बताया कि मक्का खली की मांग लगातार बढ़ रही है. मक्का खली का वर्ष 2016-17 में 250.35 टन का निर्यात हुआ था जो वर्ष 2017-18 में बढ़कर 350.18 टन हो गया. चालू वित्त वर्ष में यह निर्यात 500 टन के स्तर को पार कर चुका है.

 अलवर की मक्का तेल विनिर्माता ‘सरिस्का’ के साझेदार गुप्ता ने कहा, ‘मक्का खली की बढ़ती मांग को देखते हुए हम अपने संयंत्र की उत्पादन क्षमता 500 टन से बढ़ाकर 1,000 टन प्रति माह करने जा रहे हैं.’ उन्होंने बताया कि देश में मक्का खली की ज्यादातर मांग राजस्थान के सीकर, उदयपुर, बाड़मेर, बहरोड़, चौमू जैसे शहरों के अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश, गुजरात तथा उत्तर भारत के अन्य स्थानों से आती है. 

उन्होंने बताया कि मक्का खली में पानी सोखने की काफी क्षमता होती है और इसी वजह से दुधारू पशुपालक मूंगफली, बिनौला, सरसों के स्थान पर मक्का खली का चारे में रूप में अधिक इस्तेमाल कर रहे हैं. उनका दावा है कि इससे उपयोग से दुधारू पशुओं से अधिक और बेहतर गुणवत्ता का दूध प्राप्त होता है. 

पौष्टिक तत्वों से भरपूर मक्का खली

मक्का खली कई पौष्टिक तत्वों और विटामिन ई से भरपूर होती है और मूंगफली की तुलना में इसमें तेल की मात्रा दोगुना होती है. मक्का की खली आसानी से पच जाती है और इसके इस्तेमाल से दुधारु पशुओं में दूध की मात्रा में इजाफा होता है. मक्का खली भिगोने पर काफी फूलती है जिससे इसका वजन अन्य खलों की तुलना में अधिक हो जाता है. इसकी खल में तेल की मात्रा 10 से 14 प्रतिशत तक होती है जबकि अन्य खलों में यह सात से आठ प्रतिशत ही रहती है जिससे पशु में दूध में चिकनाई की मात्रा भी बढ़ जाती है. मक्का के बायप्राडक्ट में 6 प्रतिशत गुलूटन होता है.  खल की मांग बढने से किसान मक्का की खेती की तरफ तेजी से आकर्षित हो रहे हैं.

राजस्थान में उत्पादन बढ़ा

मक्का खल की बढ़ती मांग को देखते हुए राजस्थान में भी अब इसका बड़े पैमाने पर उत्पादन होने लगा है. गुजरात इस मामले में आगे है. देश में 90 फीसदी मक्का खल का उत्पादन गुजरात में होता है. अब राजस्थान इस मामले में आगे बढ़ रहा है. मक्का खली का उत्पादन 1980 के दौरान गुजरात में ही हुआ था. 

(इनपुट भाषा से)