Yamuna Water Level: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भारी बारिश के बाद कई जगह जलजमाव की स्थिति देखने को मिल रही है. इसके साथ ही दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर फिर बढ़ गया है. यमुना नदी में जलस्तर खतरे के निशान 205.33 मीटर से ऊपर पहुंच गया है. पुराने रेलवे ब्रिज पर आज रात 10 बजे यमुना नदी में जलस्तर 205.39 मीटर दर्ज किया गया. वीडियो आज सुबह के पुराने यमुना पुल (लोहा पुल) के आसपास की वर्तमान स्थिति को दर्शाते हुए ली गई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कई सालों का टूटा रिकॉर्ड इससे पहले भी यमुना नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया था. माना जा रहा था कि बारिश का कई वर्षों का रिकॉर्ड टूटा है. यमुना नदी का जलस्तर अचानक से 10-12 फूट बढ़ गया था. कई जगहों के लिए अलर्ट जारी मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर कई राज्यों में अलर्ट जारी किया है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश ने काफी कहर बरपाया है. शिमला उपायुक्त आदित्य नेगी ने कहा कि  अभी तक 12 शव बरामद किए गए हैं और आज हमने 4 शव बरामद किए हैं. NDRF की दो कंपनियां तैनात की गई हैं. SDRF, होम गार्ड, राज्य पुलिस और भारतीय सेना को भी तैनात किया गया है.बचाव अभियान जारी है.

कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी हिमाचल प्रदेश आईएमडी के उप निदेशक बुई लाल ने कहा कि आने वाले 48 घंटों में राज्य में कई स्थानों पर बारिश होने की संभावना है. कांगड़ा, मंडी और शिमला के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. कल बिलासपुर, शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कांगड़ा और चंबा के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. 16 अगस्त के बाद बारिश कम होने की संभावना है लेकिन कुछ स्थानों में बारिश होगी.