अगले दो दिन में गर्मी तोड़ेगी रिकॉर्ड, दिल्ली में पारा होगा 40 डिग्री के पार
मौसम विभाग ने कहा है कि मौसम में अगले 2-3 दिन में अचानक बदलाव देखने को मिलेगा. विभाग ने कहा है कि अगले हफ्ते दिल्ली-एनसीआर का तापमान (mercury) 40 डिग्री को छू जाएगा.
मौसम विभाग ने कहा है कि मौसम में अगले 2-3 दिन में अचानक बदलाव देखने को मिलेगा. विभाग ने कहा है कि अगले हफ्ते दिल्ली-एनसीआर का तापमान (mercury) 40 डिग्री को छू जाएगा.
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि अप्रैल के महीने में वेस्टर्न डिस्टरबेंस (western disturbance) के चलते तापमान में अधिक इजाफा हुआ, लेकिन अब यह जल्दी बदलने वाला है.
मौसम विभाग के मुताबिक, वेस्टर्न डिस्टरबेंस (Western disturbance) के चलते उत्तर-पश्चिम भारत में बारिश और आंधी की वजह तापमान सामान्य से नीचे बना हुआ है. हालांकि इस दौरान पारा भी बढ़ रहा है.
मौसम विभाग (उत्तर-पश्चिमी सेंटर) के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि 9-10 मई को 40 डिग्री के पार जाने का अनुमान है.
स्काईमेट ने भी तापमान में इजाफे की बात कही है. Skymet Weather के महेश पलावत के मुताबिक, मई के तीसरे हफ्ते तक तापमान (temperature) 45 डिग्री के पार जा सकता है. इस दौरान गर्म हवाएं चलने से मौसम तेज गर्म हो जाएगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
मॉनसून के बारे में उन्होंने बताया कि भारत में मॉनसून (monsoon) समय पर दस्तक देगा. और इस बार इसके सामान्य रहने का अनुमान है. उन्होंने बताया कि इस बार मॉनसून दिल्ली और आसपास के इलाकों में 27 जून तक पहुंचाने का अनुमान है.
वेस्टर्न डिस्टरबेंस ने बदला मौसम का मिजाज
वैसे तो ये दिन तेज गर्मी के हैं, लेकिन वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते मौसम ठंडा बना हुआ है. 1 मार्च से 5 मई के बीच हुई बारिश के आंकड़े देखें तो बिहार में सामान्य से 270 फीसदी अधिक बारिश हुई है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में 354 फीसदी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 295 फीसदी अधिक वर्षा रिकॉर्ड की गई है.
इन जगह बारिश का अनुमान
स्काईमेट ने उत्तर प्रदेश के पश्चिमी जिलों में अगले 24 घंटों के दौरान कहीं-कहीं पर बारिश होने का अनुमान जाहिर किया है. इसके बाद 9 मई तक मौसम साफ रहने की उम्मीद है. शुक्रवार से दिन का तापमान बढ़ेगा और यह गर्म होता चला जाएगा.