Weather latest Update News: भारत में सोमवार से दिल्ली, उत्तर-पश्चिम सहित कुछ राज्यों में लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है. हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में अलग-अलग स्थानों पर धूल भरी आंधी आने की भी संभावनाएं जताई जा जा रही है. आने वाले 5 मई तक दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में बादल छाए रहेंगे या फिर धूल भरी हवाएं चल सकती है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक सोमवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है. मौसम विभाग ने दिन में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और धूल भरी आंधी के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि दिल्ली में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के आसार हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें    

धूल भरी आंधी के साथ बौछारें पड़ने की संभावना

इससे पहले दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक रहा. आईएमडी के बुलेटिन में कहा गया कि अगले तीन दिनों तक दिल्ली और आस-पास के क्षेत्रों में लू की स्थिति जारी रहने की उम्मीद है. जबकि हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में अलग-अलग स्थानों पर दो से चार मई के बीच धूल भरी आंधी या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.

मई में नहीं मिलेगी गर्मी से राहत

मई के लिए तापमान और बारिश से जुड़े पूर्वानुमान जारी करते हुए भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने कहा कि दक्षिणी प्रायद्वीपीय भारत के कुछ क्षेत्रों को छोड़कर देश के अधिकतर हिस्सों में मई के महीने में रात में भी गर्मी महसूस होगी. उन्होंने कहा कि उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में इस साल अप्रैल पिछले 122 वर्षों में सबसे अधिक गर्म रहा, जहां औसत अधिकतम तापमान क्रमश: 35.9 डिग्री सेल्सियस और 37.78 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा.