Weather Update: फिर बदला दिल्ली-एनसीआर के मौसम का मिजाज, बरसेंगे बादल, जानें बाकी राज्यों का हाल
Weather Update latest News in hindi: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक दिल्ली में शुक्रवार शाम या देर रात बारिश होने की संभावना है.
Weather Update latest News in hindi: दिल्ली-एनसीआर के लोगों को पिछले कुछ दिनों में गर्मी से राहत मिली है. 27 मई यानि कि आज शुक्रवार दिल्ली में सुबह न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 25.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक दिल्ली में शुक्रवार शाम या देर रात बारिश होने की संभावना है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक पिछले दिनों दिल्ली सहित देश के उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में लोगों को भीषण गर्मी और तेज धूप से थोड़ी सी राहत मिली है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 66 फीसदी रही.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
तेज हवाओं के साथ हो सकती है बारिश
मौसम विभाग की मानें तो इस पूरे सप्ताह हल्के बादल रहने संभावना है. इसके साथ ही तेज हवाओं के साथ कुछ हिस्सों में आंधी आने की भी उम्मीद जताई जा रही है. वहीं राजस्थान के अधिकतर स्थानों पर अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई. बीकानेर में 43.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. राजस्थान के मौसम में फिलहाल किसी तरह का बदलाव देखने को नहीं मिलेगा.
बारिश ने दिलाई लोगों को गर्मी से राहत
हाल ही में हुईं बारिश की वजह से लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली है. मई के महीने में पिछले हफ्ते सोमवार और मंगलवार को हुई बारिश के बाद आने वाले दिनों में बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली के पांचो वेदर स्टेशन पर मई के महीने में हर साल के मुकाबले इस बार अच्छी बारिश से रिकॉर्ड की गई है. वहीं बिहार के कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश होने लगी तो कहीं पर आसमान में काले बादल देखने को मिले.