Delhi Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. शीतलहर की वजह से दिल्ली समेत पश्चिमी इलाकों में टेंपरेचर 1.5 डिग्री सेल्सियम तक पहुंच गया है. शनिवार को राजधानी (सफदरजंग) का न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री रहा. यह सामान्य से पांच डिग्री कम रहा. मौसम विभाग ने रविवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. यह दिल्ली समेत उत्तर भारत के लिए जारी किया गया है. ऐसे में साफ है कि ​इस ठिठुरन भरी ठंड से फिलहाल राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है. 

पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लेकर इन राज्यों में भी ठंड प्रकोप 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ठंड का प्रकोप उत्तर भारत में पड़ने वाले इलाकों में जारी है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के पश्चिमी इलाकों से लेकर हरियाणा, राजस्थान, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में भी तापमान गिर रहा है. उधर कोहरे के प्रकोप के चलते यातायात प्रभावित हो रहा है. घने कोहरे की वजह से दृश्यता 25 मीटर तक रह गई है. मौसम विभाग के अनुसार, अभी ठंड के साथ ही घना कोहरा छाया रहेगा. आने वाले हफ्ते के आखिरी दिनों में तापमान के कुछ बढ़ने की संभावना है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

मौसम विभाग की चेतावनी

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली एनसीआर में 5.8 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा है. वहीं डलहौजी से लेकर धर्मशाल में 9.2 डिग्री तापमान रहा है. सोलन से लेकर नैनीताल तक तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं दिल्ली में कई जगहों पर तापमान में सामान्य से भी 7 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. इस से शनिवार का दिन कड़ाके की ठंड वाला दिन रहा.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक दिल्ली में न्यूनतम तापमान चंबा (5.8 डिग्री), डलहौजी (8.3 डिग्री), धर्मशाला (9.2 डिग्री), शिमला (7.8 डिग्री), हमीरपुर (3.9 डिग्री), मनाली (4 डिग्री) से अधिक ठंडा रहा डिग्री), कांगड़ा (5.6 डिग्री), सोलन (3 डिग्री), देहरादून (6 डिग्री), मसूरी (8.1 डिग्री) और नैनीताल (5.8 डिग्री) से भी कम दर्ज किया गया.

आगे कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार इस समय हवाएं हल्की हैं. इनमें जमीनी सतह के नजदीक काफी अधिक नमी है. ऐसे में पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश में सुबह और रात के समय कई हिस्सों में दो दिनों तक घना कोहरा रह सकता है. मौसम विभाग ने रविवार के लिए दिल्ली सहित उत्तर भारत के कुछ हिस्सों के लिए "ऑरेंज" अलर्ट जारी किया है, जिसमें चेतावनी दी गई है कि घना कोहरा, ठंड और शीत लहर की स्थिति बनी रहेगी.

इन चीज़ों का करें सेवन- IMD

IMD ने एक परामर्श जारी कर लोगों को पर्याप्त प्रतिरक्षा बनाए रखने के लिए विटामिन सी से भरपूर फल और सब्जियां खाने तथा पर्याप्त गर्म तरल पदार्थ पीने की सलाह दी हैं. इसके अलावा बाहरी गतिविधियों से बचने की सलाह दी गयी है. 

क्या होता है ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग द्वारा ऑरेंज अलर्ट सर्दी के सितम को देखते हुए जारी किया जाता है. यह एक तरह से खतरे का दस्तक माना जाता है. अब आपको लापरवाही नहीं चाहिए. यह मौसम की खतरनाक स्थिति को भांपते हुए मौसम विभाग द्वारा जारी किया जाता है. ऑरेंज अलर्ट जारी होने पर संबंधित अधिकारियों को तैयार रहने को कहा जाता है. साथ ही लोगों से भी घरों से बाहर निकलने पर सावधान रहने की अपील की जाती है.