Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में शनिवार दोपहर के बाद से मौसम का मिजाज बदला हुआ दिख रहा है. इसी बीच मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही तापमान में गिरावट की संभावना है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली, एनसीआर, बहादुरगढ़, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, मानेसर के कई स्थानों और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश के साथ अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश के साथ 30-50 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों में लोगों को गर्मी से काफी राहत मिलेगी.

चेक करें IMD का अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को दिल्ली एनसीआर और हरियाणा और राजस्थान के कुछ निकटवर्ती इलाकों में 30-50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से "अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश" की भविष्यवाणी की है. दिल्ली, एनसीआर (बहादुरगढ़, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम) के कई स्थानों और आसपास के इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश के साथ हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी और 30-50 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी.

इन राज्यों में बारिश का अनुमान

मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो घंटों के दौरान दिल्ली, एनसीआर (बहादुरगढ़, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, मानेसर) के कई स्थानों और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता वाली बारिश के साथ अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होगी और 30-50 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। ) अगले 2 घंटों के दौरान महम, सोनीपत, रोहतक, खरखौदा, भिवानी, चरखी दादरी, मट्टनहेल, झज्जर, फरुखनगर, कोसली, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी (हरियाणा) भिवाड़ी (राजस्थान) में तेज हवाओं के साथ बारिश का अनुमान है.

दिल्ली, यूपी में भी गर्मी से मिलेगी राहत

अगर बाकी राज्यों की बात की जाए तो दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार समेत कई राज्यों में गर्मी ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. ऐसे में लोगों को मौसम विभाग ने राहत वाली खबर दी है. मौसम विभाग ने बताया कि इन राज्यों में मौसम बदलने वाला है. विभाग के मुताबिक, दिल्ली, यूपी और बिहार समेत कई राज्यों में बारिश और ओलावृष्टि के आसार हैं, जिसके बाद लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है. इनके अलावा पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, बिहार और अंडमान-निकोबार आईलैंड में 12 और 13 अप्रैल के बीच हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. साथ ही केरल, माहे, तेलंगाना और आंतरिक कर्नाटक में भी अगले 7 दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश होने की आशंका जताई गई है.

3 दिन आंधी-बारिश की उम्मीद

जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान एवं उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में भी शनिवार से सोमवार के बीच आंधी-तूफान आने, बिजली गिरने, ओलावृष्टि और तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान है.

राजस्थान के लिए मौसम अलर्ट

अजमेर, बीकानेर, चूरू, गंगानगर, हनुमानगढ़, जयपुर, जोधपुर के कुछ स्थानों पर लगभग (50-60 किमी प्रति घंटे) की तेज हवाओं के साथ धूल भरी आंधी और गरज के साथ बारिश की संभावना है. छत्तीसगढ़ और ओडिशा में भी मध्यम बारिश दर्ज की गई.अगले 24 घंटों के दौरान, 12 से 13 अप्रैल के बीच मध्यप्रदेश, मराठवाड़ा और मध्य महाराष्ट्र में हल्की से मध्यम बारिश, गरज के साथ बिजली और तेज़ हवाएं चल सकती हैं.