गणतंत्र दिवस परेड रिहर्सल को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, इस तारीख तक इन रास्तों पर जाने से बचें
Delhi Traffic Police Advisory: दिल्ली पुलिस ने चार दिनों के यातायात प्रतिबंध को लेकर एक एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी में गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल को लेकर कई रास्तों पर जानें से बचने को कहा गया है.
Delhi Traffic Police Advisory: दिल्ली पुलिस ने चार दिनों के यातायात प्रतिबंध को लेकर एक एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी में कहा गया है कि कर्तव्य पथ पर बुधवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल की जाएगी, जो विजय चौक से इंडिया गेट तक होगी. अगर आप इन रास्तों से जाने का प्लान कर रहे हैं तो घर से निकलने से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी जरूर पढ़ लें.
यहां चेक करें एडवाइजरी
दिल्ली ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा गया कि दिल्ली में गणतंत्र दिवस फुल ड्रेस परेड रिहर्सल और गणतंत्र दिवस परेड के अवसर पर दिनांक 22.01.24 की रात 22:00 बजे से दिनांक 23.01.24 में कार्यक्रम की समाप्ति तक और दिनांक 25.01.24 की रात्रि 22:00 बजे से दिनांक 26.01.24 में समाप्ति तक इन रास्तों पर जाने से बचें. किसी भी तरह की सूचना या जानकारी के लिए इ नं०–9971009001 पर कॉल कर सकते हैं. यातायात एडवाइजरी दिल्ली में गणतंत्र दिवस फुल ड्रेस परेड रिहर्सल और गणतंत्र दिवस परेड के अवसर पर दिनांक 22.01.2024 की रात्रि 22:00 बजे से दिनांक 23.01.2024 में कार्यक्रम समाप्ति तक और दिनांक 25.01.2024 की रात्रि 22:00 बजे से दिनांक 26.01.2024 में कार्यक्रम समाप्ति तक जनपद गौतमबुद्ध नगर से दिल्ली राज्य में प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले मालवाहक (भारी, मध्यम व हल्के ) वाहनों का सुरक्षा के दृष्टिकोण से दिल्ली राज्य में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. यह वाहन निम्नलिखित मार्गों का प्रयोग कर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे. - 1- चिल्ला रेड लाइट (बॉर्डर) से दिल्ली राज्य प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन चिल्ला रेड लाइट से यू-टर्न लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे. 2- डीएनडी (बॉर्डर) से दिल्ली राज्य में प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन डीएनडी टोन प्लाजा से यू-टर्न लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे. 3- कालिंदी कुंज यमुना (बॉर्डर) से दिल्ली राज्य में प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन यमुना नदी से पहले अण्डरपास तिराहा से डायवर्ट किये जायेंगे, जो नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे. 4- यमुना एक्सप्रेस-वे से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली राज्य में प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन जीरो प्वाइंट से परी चौक की ओर डायवर्ट किये जायेगे जो ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे. उपरोक्त के अतिरिक्त आवश्यकतानुसार अन्य वाहनों का डायवर्जन भी किया जा सकता है. यहां नोट करें हेल्प लाइन नम्बर डायवर्सन के समय आपातकालीन वाहनों को सकुशल गन्तव्य को भेजा जायेगा . यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्पलाइन नम्बर 9971009001 पर सम्पर्क कर सकते है. कृपया असुविधा से बचने हेतु वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करे .