रास्ते में फसें लोगों का घर जाना हुआ आसान, सरकारों ने किए खास इंतजाम, की गई ये अपील
कोरोना वायरस (Coronavirus) के खतरे को ध्यान में रखते हुए देश में 21 दिन का लॉकडाउन किया गया है. ऐसे में देश के अलग अलग हिस्सों में दिहाड़ी मजदूर फस गए. ये श्रमिक अब अपने घरों की ओर पैदल की चल दिए हैं. इस मुश्किल हालात में इनकी मदद के लिए कई राज्य सरकारें कदम उठा रही हैं. दिल्ली (Delhi) की क़रीब 100 और उत्तर प्रदेश सरकार (Government of Uttar Pradesh) की करीब 200 बसें दिल्ली से पैदल जाने की कोशिश कर रहे लोगों को उनके घर पहुंचाने में मदद कर रही हैं.
कोरोना वायरस (Coronavirus) के खतरे को ध्यान में रखते हुए देश में 21 दिन का लॉकडाउन किया गया है. ऐसे में देश के अलग अलग हिस्सों में दिहाड़ी मजदूर फस गए. ये श्रमिक अब अपने घरों की ओर पैदल की चल दिए हैं. इस मुश्किल हालात में इनकी मदद के लिए कई राज्य सरकारें कदम उठा रही हैं. दिल्ली (Delhi) की क़रीब 100 और उत्तर प्रदेश सरकार (Government of Uttar Pradesh) की करीब 200 बसें दिल्ली से पैदल जाने की कोशिश कर रहे लोगों को उनके घर पहुंचाने में मदद कर रही हैं.
सरकार ने लोगों से की ये अपील
दिल्ली सरकार (Delhi Government) की ओर से कहा गया है कि घर जा रहे लोगों को उनके घर सुरक्षित पहुंचाने के लिए बसें चलाई जा रही हैं. लेकिन उन लोगों से अपील की गई है कि लॉकडाउन (Lockdown) और सोशल डिस्टेंसिंग (Social distancing) के नियमों का पालन करें. कोरोना का असर नियंत्रित रखने के लिए यही समाधान है. बाहर निकलने में कोरोना का पूरा खतरा है.
स्पाइसजेट ने दिया ये ऑफर
ऐसे स्पाइस जेट (spicejet) एयरलाइंस ने ऐसे श्रमिकों को उनके घरों तक पहुंचाने में मदद करने का ऑफर दिया है. एयरनलाइंस ने इन लोगों की मदद के लिए दिल्ली (Delhi) से मुंबई (Mumbai) और पटना (Patna) के लिए फ्लाइट चलाने का ऑफर दिया है.
जरूरी सेवाओं के लिए चल रही है फ्लाइट
स्पाइसजेट एयरलाइंस के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय सिंह ने कहा कि एयरलाइंस ने मानवता के आधार पर ये ऑफर दिया है. उन्होंने कहा कि एयरलाइंस पहले से ही कोरोना वायरस से लड़ाई में सरकार की हर संभव मदद करने का प्रयास कर रही है. उन्होंने बताया कि सरकार के कहने पर शुक्रवार को बेहद कम समय में दिल्ली से कोयंब्टूर (Coimbatore) के लिए भी फ्लाइट चलाई गई है.
जरूरी साामान देश के हर हिस्से में पहुंचा रही है एयरलाइंस
स्पाइसजेट एयरलाइंस के मैनेजिंग डायरेक्टर के मुताबिक उनकी एयरलाइसं देश भर में खाने पीने का सामान, दवा, मेडिकल इक्यूपमेंट व अन्य जरूरत का सामान देश के हर कोने में पहुंचाया जा रहा है. एयरलाइंस ने सरकार को ऑफर दिया है कि वो चाहें तो एयरलाइंस श्रमिकों को उनके शहरों तक पहुंचाने में मदद कर सकती है.
घरेलू फ्लाइटों पर है रोक
कोरोना वायरस (Coronavirus) के खतरे को ध्यान में रखते हुए देश में मंगलवार 24 मार्च 2020 की रात 12 बजे से सभी घरेलू फ्लाइटों की उड़ान पर 31 मार्च तक रोक लगा दी गई है. लेकिन सभी एयरपोर्ट खुले रखने के आदेश जारी किए गए हैं. सरकार की ओर से कुछ खास विमान सेवााओं को जारी रखने की अनुमति दी है. वहीं एयरलांइस यात्रियों को फ्लाइट कैंसिल होने की स्थिति में फुल रिफंड या आने वाले दिनों में यात्रा का विकल्प उपलब्ध करा रही हैं.