दिल्ली (Delhi) में सभी स्कूल 5 अक्टूबर तक बंद रहेंगे. दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को यह ऐलान किया. सरकार ने दिल्ली में कोरोनावायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों के मद्देनजर यह फैसला किया है, हालांकि इस दौरान ऑनलाइन क्लासेज चलती रहेंगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि गुरुवार को दिल्ली में कोरोनावायरस के 4,432 मामले सामने आए थे. CM अरविंद केजरीवाल ने पहले भी कहा था कि जब तक कोरोना वायरस महामारी पूरी तरह खत्‍म नहीं हो जाती तब तक स्‍कूल नहीं खोले जाएंगे. उनके मुताबिक लोगों में जागरूकता और सरकार के प्रयास से दिल्ली में कोरोना नियंत्रण में आ गया था. लेकिन अब फिर मामले बढ़े हैं.

हालांकि हेल्‍थ मिनिस्‍ट्री स्कूल-कॉलेजों को कुछ खास मानकों के साथ 21 सितंबर से खोलने के लिए तैयार है. लेकिन दिल्‍ली सरकार ने ऐसा करने से मना कर दिया है. इसके लिए कुछ गाइडलाइन जारी की गई हैं. गाइडलाइन के मुताबिक, कंटेंनमेंट जोन (containment zones) के बाहर के ही स्कूलों को खोलने की अनुमति होगी. इसके अलावा कंटेंनमेंट जोन में रहने वाले स्टूडेंट्स, टीचर्स, स्कूल स्टॉफ को स्कूल आने की अनुमति नहीं होगी.

9वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स को टीचर्स से गाइडेंस लेने के लिए स्कूल जाने की अनुमति होगी जो पूरी तरह स्टूडेंट्स की मर्जी पर होगा. बच्चों को स्कूल जाने के लिए पैरेंट्स की लिखित मंजूरी जरूरी होगी.

हालांकि पेरेंट्स भी ऐसा नहीं चाहते कि स्‍कूल खोले जाएं. अभिभावकों के सबसे बड़े राष्ट्रीय संगठन 'ऑल इंडिया पेरेंट्स एसोसिएशन' के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल का कहना है कि हमने शिक्षा मंत्रालय और प्रधानमंत्री के समक्ष मुख्य रूप से 3 विषय रखे हैं. इनमें सबसे महत्वपूर्ण यह है कि जब तक कोरोना पर पूरी तरह से काबू नहीं पा लिया जाता, तब तक स्कूल नहीं खुलने चाहिए.

Zee Business Live TV