Monkeypox in Delhi: देश में मंकीपॉक्स के मामले धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं. दिल्ली में आज इस वायरस का पांचवां मरीज सामने आया है जिसे लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वर्तमान में इस वायरस के चार मरीज एडमिटेड हैं और एक अन्य को डिस्चार्ज किया जा चुका है. यह जानकारी एलएनजेपी अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर सुरेश कुमार ने दी है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक,  डॉक्टर कुमार ने कहा कि 22 साल की लड़की का मंकीपॉक्स का रिजल्ट पॉजिटिव आया है. डॉक्टर की पूरी टीम उसका देखभाल कर रही है. डॉक्टर कुमार ने ये भी कहा कि मरीज का हाल फिलहाल में ट्रैवल हिस्ट्री भी नहीं है. हालांकि, उसने एक महीने पहले यात्रा की थी.

 

3 पीड़ित नाइजीरिया मूल के जो दिल्ली में रहते हैं

22 वर्षीय महिला को दो दिन पहले ही लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जिसकी रिपोर्ट शुक्रवार रात को आई है. वह दिल्ली में दूसरी महिला है जिसे इस वायरस का इंफेक्शन हुआ है. राजधानी का पहला मामला वेस्ट दिल्ली से आया था. यह मामला 24 जुलाई को आया था. पीड़ित 34 साल का युवा है. दूसरा मामला नाइजीरियाई मूल का नागरिक को दिल्ली में रहता था, उसके रूप में आया. उसके बाद नाइजीरिया मूल के दो और लोगों में यह वायरस पाया गया जिसमें एक महिला है. 

भारत में पहला मामला 14 जुलाई को आया था

भारत में मंकीपॉक्स का पहला मामला 14 जुलाई को केरल के कोल्लम से आया था. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन के मुताबिक, यह वायरस जानवर से आदमी में ट्रांसफर हुआ है. सीडीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, मंकीपॉक्स (monkeypox virus) 74 देशों तक फैल चुका है. जिसमें से 68 नए देश हैं, जिनमें मंकीपॉक्स के केस देखने को मिल रहे हैं. 

मंकीपॉक्स के लक्षण

WHO के अनुसार, मंकीपॉक्स के कारण रैशेज, बुखार, मांसपेशियों में दर्द, कमर दर्द, एनर्जी में कमी जैसे लक्षण (common symptoms of monkeypox virus) दिखते हैं. लेकिन यह लक्षण किसी अन्य बीमारी के कारण भी दिख सकते हैं. मंकीपॉक्स का सबसे खतरनाक या विशेष लक्षण लिम्फ नोड्स में सूजन आना है. लिंफ नोड्स आपके गले के दोनों ओर होते हैं. जो इसे आम बीमारियों से अलग बनाता है.