दिल्ली सरकार ने लांच की नई वेबसाइट, राशन और ई पास के लिए यहां से करें आवेदन
दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने कोविड-19 (COVID-19) सम्बंधित अपडेट और सूचनाएं देने के लिए DelhiFightsCorona.in वेबसाइट लांच की है. इस वेबसाइट के जरिए आम लोगों को दिल्ली के सभी कंटेन्मेंट जोन (Containment Zone) , टेस्टिंग सुविधाओं, राशन की दुकानों (Ration shops) और हंगर राहत केंद्रों और लोकेशन की सूची मिल जाएगी.
दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने कोविड-19 (COVID-19) सम्बंधित अपडेट और सूचनाएं देने के लिए DelhiFightsCorona.in वेबसाइट लांच की है. इस वेबसाइट के जरिए आम लोगों को दिल्ली के सभी कंटेन्मेंट जोन (Containment Zone) , टेस्टिंग सुविधाओं, राशन की दुकानों (Ration shops), अस्थायी राहत केंद्रों और हंगर राहत केंद्रों और लोकेशन की सूची मिल जाएगी. वेबसाइट पर दिल्ली सरकार की ओर से रोज COVID-19 मामलों और टेस्टिंग के आंकडे भी जारी किए जाएंगे. इस वेबसाइट से दिल्ली में रह रहे लोग राशन के लिए ई कूपन (E coupons) और यात्रा करने के लिए ई पास (E pass) के लिए आवेदन कर सकेंगे. इस वेबसाइट में 5 हिस्से हैं. जिनमें कंटेन्मेंट जोन, परीक्षण सुविधाएं, प्रमुख स्थान, ई-पास, प्रेस रिलीज़ और सवालों के जवाब शामिल हैं.
जरूरी जगहों की दी गई है जारकारी
वेबसाइट पर दिल्ली की सभी राशन दुकानों, अस्थायी राहत केंद्रों और भूख राहत केंद्रों की सूची और स्थान दिए गए है. राशन दुकान खंड में, 2000 से अधिक राशन दुकानों की सूची है, जिन्हें निर्वाचन क्षेत्रवार भी खोजा जा सकता है. व्यक्तिगत राशन की दुकानों के लिए Google मैप पर भी उपलब्ध हैं.अस्थायी राहत केंद्रों के भाग में, 62 केंद्रों की सूची के साथ उनके स्थान भी दिए गए हैं. इसी तरह, भूख राहत केंद्रों के लिए, एक अलग खंड है, जहां लोग व्यक्तिगत स्थानों के साथ इन केंद्रों की पूरी सूची प्राप्त कर सकते हैं.
ई-पास के लिए दी गई है सुविधा
कोई भी व्यक्ति इस वेबसाइट के माध्यम से राशन, यात्रा ई-पास या ई-कूपन के लिए आवेदन कर सकता है. इस अनुभाग में, यदि कोई व्यक्ति ई-पास या ई-कूपन के लिए आवेदन कर चुका है, तो उस की स्थिति जांच कर सकता है.
Zee Business Live TV यहां देखें
कंटेन्मेंट जोन की मिलेगी जानकारी
वेबसाइट पर दिल्ली के सभी कंटेन्मेंट जोन या कोविड -19 के हॉटस्पॉट जोन की जानकारी दी गई है. वेबसाइट पर OPERATION SHIELD के बारे में भी बताया गया है.
टेस्टिंग सेंटरों की भी दी जा रही है जानकारी
वेबसाइट पर दिल्ली सरकार की ओर से बनाए गए COVID-19 परीक्षण केंद्रों (CTCs) और निजी केंद्रों की एक सूची है. उस केंद्र का स्थान जानने के इच्छुक किसी भी व्यक्ति को केंद्र के नाम पर क्लिक करना होगा और वह स्थान Google मैप पर भी दिखाया जाएगा.