Delhi Rain: दिल्ली में लगातार भारी बारिश को लेकर CM अरविंद केजरीवाल ने एक बैठक बुलाई. बैठक में यमुना नदी के बढ़ते जल स्तर में बढ़ोतरी को लेकर चर्चा हुई. बैठक के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में बारिश का कई वर्षो का रिकॉर्ड टूटा है. पानी का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले 2 दिनों में ही पानी 8-10 फूट बढ़ चुका है. अगले 24 घंटे में 10-12 फूट पानी बढ़ने की उम्मीद है. इसके लिए हमारी पूरी तैयारी हो गई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कई जगहों के लिए अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश ने काफी कहर बरपाया है. ‘पंजाब, हरियाणा, यूपी और पूर्वी राजस्थान में भी अगले दो दिनों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है. 

दिल्ली में येलो अलर्ट जारी

दिल्ली के IMD वैज्ञानिक सोमा सेन रॉय ने कहा कि हम दिल्ली में 12cm तक बारिश की उम्मीद कर रहे हैं, यह अधिक भी हो सकती है और हम निगरानी कर रहे हैं... आज दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है... हम उम्मीद कर रहे हैं कि कल से उत्तर-पश्चिम हिमालय क्षेत्र में बारिश थोड़ी कम हो जाएगी: , ,

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि CWC के मुताबिक दिल्ली में यमुना नदी में जलस्तर 203.58 मीटर है.  कल सुबह इसके 205.5 मीटर तक पहुंचने की आशंका है. साथ ही, मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, यमुना में जल स्तर बहुत अधिक बढ़ने की उम्मीद नहीं है. अगर यमुना 206 मीटर के निशान को पार करती है, तो हम नदी के किनारे निकासी शुरू कर देंगे. हमारी टीमें पंजाब, हिमाचल और उत्तराखंड में तैनात की गई है. दिल्ली में बहुत बारिश हुई है. सभी राज्यों से भारी मात्रा में रेस्क्यू किए गए हैं. कई जगहों पर राहत सामग्री भी उपलब्ध कराए गए हैं. 

दिल्ली के NDRF DIG  मोहसिन शाहिदी ने कहा कि दिल्ली में हमें CWC से सूचना मिली थी कि आज दोपहर यमूना का जलस्तर खतरे के निशान तक पहुंच जाएगा। अगर स्थिति बिगड़ती है तो हमारी टीमें गाजियाबाद, द्वारका, आर.के. पुरम में तैनात है.

यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान के पार

यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान के पार पहुंच गया है. यमुना में खतरे का निशान 204.50 मीटर है और दोपहर 1 बजे तक यमुना का जलस्तर 204.63 मीटर दर्ज किया गया. दोपहर एक बजे 1,90,837 क्यूसेक पानी हथिनीकुंड बैराज से यमुना में छोड़ा गया है.

उत्तराखंड के DGP अशोक कुमार ने बताया कि मौसम विभाग ने 9 जुलाई से 13 जुलाई तक अलर्ट जारी किया था. पूरे उत्तराखंड में कहीं रेड अलर्ट तो कहीं ऑरेंज अलर्ट है. इसमें एक दिन बीत गया है जो बहुत भारी रहा. कई रास्ते बंद हो गए हैं, नदियां खतरें के निशान पर हैं और कहीं-कहीं जानमाल की हानी भी हुई है. हमारा लोगों से अनुरोध है कि 13 तारीख तक अपनी यात्रा संभल कर करें.