अब बदल जाएगी आपके DL और RC की सूरत, नए फॉर्मेट के साथ जारी होगा ऐसा Smart Card
Delhi QR code-based DL and RC: ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट का अब सरकार नया फॉर्मेट लेकर आ रही है. नए फॉर्मेट में क्विक रिस्पांस कोड और नियर फील्ड कम्युनिकेशन (NFC) जैसी सुविधाएं होंगी.
Delhi QR code-based DL and RC: दिल्ली परिवहन विभाग (Delhi Transport Department) अब जल्द ही ड्राइविंग लाइसेंस (DL) और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) के लिए क्यूआर कोड (QR Code) बेस्ड स्मार्ट कार्ड जारी करने जा रहा है. नए ड्राइविंग लाइसेंस नए-नए फीचर्स के साथ आएगा. इसमें क्विक रिस्पांस कोड और नियर फील्ड कम्युनिकेशन (NFC) जैसी सुविधाएं के साथ एडवांस माइक्रोचिप शामिल हो सकती है.
बदलेगी Driving License की सूरत
आपको बता दें कि इस नए Registration Certificate के फ्रंट साइड में ओनर का नाम प्रिंट होगा. इसके अलावा कार्ड के बैक साइड में Microchip और QR Code कार्ड एम्बेडेड किया जाएगा. बता दें सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (Ministry of Road Transport and Highways) ने अक्टूबर 2018 में इसके बदलाव को लेकर नोटिफिकेशन जारी दी थी. ड्राइविंग लाइसेंस (DL) और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) में क्या-क्या बदलाव होंगे उसकी गाइडलाइन जारी की है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Ministry of Road Transport and Highways ने लगभग उसी समय डिजिलॉकर्स और एम-परिवहन (Digilockers and M-Transport) पर इलेक्ट्रॉनिक फॉर्मेट्स में ड्राइविंग लाइसेंस या फिर रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट जैसे डॉक्यूमेंट्स को भी फिजिकल डॉक्यूमेंट्स के स्थान पर लीगल बना दिया गया था और ओरिजनल डॉक्यूमेंट्स के समान माना गया था. नए Smart Card आधारित DL और RC में चिप आधारित/QR Code आधारित पहचान सिस्टम होगी.
नए DL में क्या होने वाला है खास
डीएल कार्डों में पहले भी चिप लगी हुई थी, लेकिन चिप में की गई कोडित जानकारी को पढ़ने में दिक्कत होती थी. इसके साथ ही, Delhi Traffic Police और परिवहन विभाग के एनफोर्समेंट विंग दोनों के पास आवश्यक मात्रा में चिप रीडर मशीन उपलब्ध नहीं थी. ऐसे में, चिप्स को रीड कर पाना मुश्किल था. अब क्यूआर आधारित स्मार्ट कार्ड से ऐसी कोई दिक्कत नहीं होगी.
QR Code के कई फायदे
QR आधारित नए स्मार्ट कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन पंजीकरण से संबंधित सभी जानकारी को वेब आधारित डेटाबेस- सारथी और वाहन के साथ जोड़ने और एकीकृत करने में मददगार साबित होगा. इसके अलावा, क्यूआर को देश भर में लागू किया जा रहा है. आपको बता दें क्यूआर कोड रीडर आसानी से प्राप्त करने के चलते कार्ड में स्टोर्ड जानकारी को आसानी से रीड किया जा सकता है. ये नए कार्ड पॉलीविनाइल क्लोराइड या पीवीसी या पॉली कार्बोनेट से बने होंगे जिसकी वजह से ये खराब नहीं होंगे. कार्ड का आकार 85.6 मिमी x 54.02 मिमी और मोटाई न्यूनतम 0.7 मिमी होगा.
कैसे काम करता है नया DL?
QR Code Smart Card पर सिक्योरिटी प्वाइंट से भी अच्छा है. चालक/मालिक का स्मार्ट कार्ड जब्त होते ही विभाग के वाहन डेटाबेस पर ऑटोमेटिकली डीएल धारक के जुर्माने से सम्बंधित और अन्य जानकारियां 10 साल तक एकत्रित रह सकेंगी. इतना ही नहीं, नए डीएल विकलांग ड्राइवरों के रिकॉर्ड, वाहनों में किए गए किसी भी संशोधन, उत्सर्जन मानकों और अंगदान करने के लिए व्यक्ति की घोषणा के रिकॉर्ड को बनाए रखने में भी सरकार की मदद करेंगे.
01:38 PM IST