Delhi COVID 19: दिल्ली में नहीं थम रहा कोरोना, फिर आए एक हजार से ज्यादा मामले, ICU में 93 मरीज
Delhi COVID 19 New Cases: दिल्ली में कोरोना की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. बीते 24 घंटे में एक बार फिर एक हजार से अधिक मामले सामने आए हैं. इस दौरान पांच लोगों की मौत हो गई है. जानिए ताजा स्थिति.
Delhi COVID 19 Cases: दिल्ली में कोरोना की स्थिति दिन-प्रतिदिन बेकाबू होती जा रही है. शनिवार को एक बार फिर एक हजार से अधिक केस सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे के अंदर पांच मौतें हुई है. राजधानी में पॉजिटिव दर 31.9 के चिंताजनक स्थर पर बनी हुई है. सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 4,631 तक पहुंच गई है. गौरतलब है कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कई राज्यों ने नागरिकों के लिए जरूरी गाइडलाइन्स जारी की है.
Delhi New COVID 19 Cases: आईसीयू में 93 मरीज
दिल्ली के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 1,396 नए मामले सामने आए हैं. अस्पताल में कोविड के कुल 258 मरीज भर्ती हैं. इनमें 66 कोविड मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट में हैं. इसके अलावा 12 मरीज वेंटिलेट में हैं. 93 मरीज आईसीयू में भर्ती है. अस्पताल में भर्ती कुल कोविड मरीजों में दिल्ली के कोविड मरीजों की संख्या 222 है. 36 मरीज दिल्ली के बाहर के हैं. पिछले 24 घंटे में 56 लोगों को वैक्सीन लगी है.
India COVID 19 Cases: भारत में कोरोना की स्थिति
देश की बात करें तो पिछले 24 घंटे में देश में कोविड के 10,753 नए मामले सामने आए हैं. इस अवधि में 6,628 लोग स्वस्थ हुए हैं. भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या 53,720 हो गई है. सक्रिय मामलों की दर 0.12 प्रतिशत है. वहीं, दैनिक सक्रिय मामलों की दर 6.78 प्रतिशत है. स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.69 प्रतिशत है. अब तक 92.38 करोड़ जांच की जा चुकी हैं,बीते चौबीस घंटों में 1,58,625 जांच की गई हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक कुल 220.66 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं. इनमें 95.21 करोड़ दूसरी डोज और 22.87 करोड़ प्रीकॉशन डोज है. बीते चौबीस घंटों में 397 टीके लगाए गए हैं.