Delhi Nursery School Admission: दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी, केजी और क्लास 1 में एडमिशन के लिए दूसरी लिस्ट आज जारी की जाएगी. इन स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया जारी है. दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने नर्सरी, केजी और क्लास 1 में एडमिशन के लिए ईडब्ल्यूएस और डीजी श्रेणी वाले उम्मीदवारों के लिए गाइडलाइन जारी किया गया है. जारी गाइडलाइन के मुताबिक, आवेदन की प्रक्रिया 10 फरवरी से शुरू होने वाली है. वहीं आखिरी तारीख 25 फरवरी 2023 है. कंप्यूटराइज्ड ड्रा के तहत एडमिशन एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स के अभिभावक ऑफिशियल वेबसाइट edudel.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. कंप्यूटराइज्ड ड्रा के तहत एडमिशन किया जाएगा. ये ड्रॉ 3 मार्च को आयोजित होगा. स्कूलों में नर्सरी, केजी और क्लास 1 में एडमिशन के लिए दूसरी लिस्ट आज जारी की जाएगी. दिल्ली नर्सरी स्कूल एडमिशन की दूसरी मेरिट लिस्ट आज यानी 06 फरवरी 2023 दिन सोमवार को जारी होगी. 20 जनवरी जारी हुई थी पहली मेरिट लिस्ट जारी सत्र 2023-24 के लिए दिल्ली में 1 एक दिसंबर से नर्सरी के एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. 20 जनवरी को पहली मेरिट लिस्ट जारी गई थी. इस बार करीब 17 सौ से ज्यादा स्कूलों में करीब 1.25 लाख सीटों पर एडमिशन किए जाने हैं. आज यानी 6 फरवरी को अगर सीटें बच जाती हैं तो एडमिशन के लिए तीसरी मेरिट लिस्ट भी जारी की जा सकती है. अभिभावकों को अगर कोई समस्या है तो वह 7 से 14 फरवरी के बीच स्कूल के प्रिंसिपल से संपर्क कर सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Delhi Nursery Admissions 2023: ऐसे चेक करें दूसरी मेरिट लिस्ट

  • स्कूल की ऑफिशियल वेबसाइट या ऑफिशियल वेबसाइट edudel.nic.in पर जाएं.
  • होम पेज पर दिख रही नर्सरी एडमिशन की दूसरी मेरिट लिस्ट के लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद लिस्ट के जरिए अपने बच्चे की जरूरी डिटेल भरें.
  • प्रक्रिया पूरी करने के बाद इसकी इसको डाउनलोड कर लें.
  • भविष्य के लिए इसका एक प्रिंट आउट पास रख लें.