Delhi News: प्रॉपर्टी टैक्स भुगतान करने वालों को MCD का होली गिफ्ट, जानिए कैसे होगा फायदा
Delhi News: दिल्ली के लाखों लोगों को नॉर्थ एमसीडी (North MCD) ने होली का तोहफा दिया है. जिन्होंने आम माफी स्कीम के तहत प्रॉपर्टी टैक्स जमा कर दिए हैं, उनके पिछले सालों का सभी बकाया टैक्स का भी भुगतान किया हुआ माना जाएगा.
North MCD इलाके में रहने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है. (फोटो-Reuters)
North MCD इलाके में रहने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है. (फोटो-Reuters)
Delhi News: दिल्ली के लाखों लोगों को नॉर्थ एमसीडी (North MCD) ने होली का तोहफा दिया है. जिन्होंने आम माफी स्कीम के तहत प्रॉपर्टी टैक्स जमा कर दिए हैं, उनके पिछले सालों का सभी बकाया टैक्स का भी भुगतान किया हुआ माना जाएगा.
लाखों लोगों को मिलेगी राहत (Millions of people will get relief)
नॉर्थ एमसीडी इलाके में रहने वाले लाखों लोगों के लिए राहत भरी खबर है, जिन्होंने आम माफी योजना के तहत पिछला सभी बकाया प्रॉपर्टी टैक्स भुगतान कर दिया था. लेकिन अभी भी MCD से उन्हें बकाया टैक्स पेमेंट करने के लिए नोटिस आ रहे हैं. लोगों को इस परेशानी से छुटकारा दिलाने के लिए प्लान बनाया जा रहा है. NBT की खबर के मुताबिक अगर किसी ने जिस साल तक का टैक्स आम माफी योजना के तहत भरा है, उसके पिछले सालों का सभी बकाया टैक्स जमा कराया हुआ माना जाएगा.
जानिए क्या है आम माफी योजना (Know what is amnesty scheme)
नॉर्थ एमसीडी के मुताबिक एमसीडी हर साल आम माफी स्कीम लागू करती है, जिससे प्रॉपर्टी टैक्स में छूट से प्रोत्साहित होकर लोग बकाया टैक्स का पेमेंट कर दें. माफी योजना इस तरह लागू की जाती है कि कोई व्यक्ति पिछले 2 या 3 सालों का बकाया टैक्स एक साथ भुगतान कर दे, तो उससे पहले के सालों का बकाया टैक्स माफ हो जाएगा. जैसे योजना में साल 2020-21, 2019-20 और 2018-19 का बकाया टैक्स भुगतान करने की घोषणा की जाती है, तो 2018- 19 के पहले का जितना भी बकाया टैक्स है वह माफ हो जाएगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एमसीडी अफसर करते हैं परेशान! (MCD officers harass!)
दरअसल जब लोग इस स्कीम के तहत टैक्स जमा कर देते हैं, उन्हें कुछ महीनों बाद एमसीडी अफसर फिर पहले के बकाया टैक्स के लिए परेशान करने लगते हैं. लोगों को नोटिस भेजा जाता है. ऐसा करना एक तरह से लोगों के साथ धोखाधड़ी है. क्योंकि पहले एमसीडी स्कीम के तहत लोगों को प्रोत्साहित करती हैं जिससे टैक्स जमा हो सके. लेकिन टैक्स जमा करने के बाद फिर बकाया टैक्स के लिए नोटिस भेजा जाता है.
MCD सदन में प्रस्ताव करेगी पास (MCD will pass the motion)
यह प्रस्ताव बनाया गया है कि अगर किसी ने आम माफी योजना के तहत जिस साल बकाया टैक्स भुगतान किया है, उसके पहले का बकाया टैक्स जमा कराया हुआ माना जाएगा. सबूत के तौर पर एमसीडी अफसरों को वह व्यक्ति इस योजना की रसीद दिखा सकता है. इस बारे में एमसीडी अगले सदन में एक प्रस्ताव भी पारित करने वाली है. जिसके बाद यह एमसीडी के नियमों में शामिल हो जाएगा.
31 मार्च तक खुले रहेंगे ऑफिस (Office will be open till 31 March)
31 मार्च तक प्रॉपर्टी टैक्स ऑफिस खुले रहेंगे. इस दौरान रविवार को भी लोग प्रॉपर्टी टैक्स जमा करा सकेंगे. 31 मार्च तक बकाया प्रॉपर्टी टैक्स पर लगने वाले ब्याज और जुर्माने पर 100 फीसदी की छूट है. इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोग इस स्कीम का फयदा उठा सकते हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.
03:31 PM IST