रिपोर्ट : कविता शर्मा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्‍ली-NCR की हवा फिर जहरीली हो गई है. एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स (AQI) खराब से बेहद खराब स्थिति में चला गया है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक मंगलवार के मुक़ाबले हवा की गुणवत्ता सांस लेने लायक़ नहीं है. सुबह 6 बजे दिल्ली में PM 2.5 का स्तर -303 (Poor category), Noida में PM2.5 का स्तर -285 (Poor category) और Gurugram में PM2.5 का स्तर -281 (Poor category) रहा.

पहाड़ों पर बर्फबारी से दिल्‍ली में ठंड भी बढ़ गई है. न्‍यूनतम तापमान दहाई अंक से नीचे गिरकर एक अंक में पहुंच गया है. यह 8-9 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है. मौसम की जानकारी देने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट वेदर के मुताबिक, आने वाले दिनों में ठंड बढ़ेगी और अगले कुछ दिनों में रात का तापमान 7 डिग्री रिकार्ड किया जा सकता है.

हालांकि दिन का तापमान अभी 24 डिग्री के आसपास है. आगे इसमें गिरावट होगी और यह 21 से 22 डिग्री के बीच रह सकता है. उत्तर और उत्तरपश्चिमी हवा की वजह से दिल्ली और एनसीआर में रात के तापमान में आगे दो-तीन दिनों में और गिरावट होगी. अगले कुछ दिनों में कोहरा और धुंध की शुरुआत होगी वहीं दिन में धूप रहेगी.

दिल्ली के अलग अलग इलाक़ों में AQI

पूसा-273( poor category)

लोधी रोड-297( poor category)

दिल्ली यूनिवर्सिटी -303( poor category)

एयरपोर्ट- 303( poor category)

मथुरा रोड - 311very poor category)

आयानगर- 266( poor category)

आईआईटी दिल्ली -306( poor category)

धिरपुर - 310 (very poor category)

चांदनी चौक - 365( verypoor category)

देश का हाल

AQI - PM2.5LEVEL

चंडीगढ़ -194

हिसार - 266

पटना- 377

अहमदाबाद-116

मुंबई ( बांद्रा)- 60

पंजाब ( लुधियाना)-172

राजस्थान ( जयपुर) - 124

चेन्नै- 27

हैदराबाद -95

ग़ाज़ियाबाद -323

ग्रेटर नॉएडा-277

लखनऊ-206

कोलकाता-256

जी बिजनेस Live देखें यहां : 

पहाड़ों पर बर्फबारी

कश्मीर में इस साल समय से पहले ही बर्फबारी से घाटी के ऊपरी इलाकों में तापमान में भारी गिरावट आई है. हिमाचल प्रदेश के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थल मनाली में शुक्रवार को इस सीजन का सबसे कम तापमान 0.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं कश्मीर के ऊपरी इलाकों में ताजा बर्फबारी और बारिश के साथ ही घाटी के कई स्थानों पर तापमान शून्य से भी अधिक नीचे चला गया है.