Delhi Weather Update: दिल्ली-NCR में झूमकर बरसे बादल, लोगों को मिली भीषण गर्मी और उमस से थोड़ी राहत
Delhi Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों में बुधवार को भारी बारिश होने से लोगों को उमस से थोड़ी राहत मिली.
Delhi Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों में लोगों को बुधवार को मूसलाधार बारिश देखने को मिली. अचानक हुई तेज बारिश से लोगों को भीषण गर्मी और उमस से थोड़ी राहत मिली है. पिछले कुछ दिनों से दिल्ली-NCR के आस-पास काफी उमस भरा मौसम था, जिससे अब राहत मिलेगी. मौसम विभाग ने इससे पहले बुधवार को दिल्ली में तेज बारिश का अनुमान लगाया था.
ट्रैफिक पुलिस ने दी चेतावनी
दिल्ली-NCR में इस मूसलाधार बारिश से कई जगहों पर जलभराव और जाम की स्थिति पैदा हो गई है. जिसे देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कुछ अलर्ट भी जारी किया है.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि आनंद पर्वत से जखीरा के रास्ते जाने वाले रोहतक रोड पर जलभराव के चलते यातायात प्रभावित है. ढांसा स्टैंड और बहादुरगढ़ स्टैंड के पास जलजमाव के कारण नजफगढ़ फिरनी रोड पर यातायात प्रभावित है. वहीं यूसुफ सराय मार्केट के पास एक बस के क्षतिग्रस्त होने से AIIMS से IIT तक भी यातायात प्रभावित है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें