Delhi-NCR में हुई झमाझम बारिश से दर्जनों फ्लाइट्स पर पड़ा असर, घर से निकलने के पहले यहां देखें लाइव अपडेट
Delhi Rain: दिल्ली एनसीआर में भारी बारिश से फ्लाइट्स के आवागमन पर काफी असर पड़ा है. ऐसे में घर से निकलने के पहले अपनी फ्लाइट का लाइव स्टेटस यहां चेक कर लें.
Delhi Rain: दिल्ली-NCR के लोगों को बुधवार की शाम हुई झमाझम बारिश से भीषण उमस से थोड़ी राहत मिली है. हालांकि, इससे दिल्ली एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में भारी जलजमाव भी हो गया है. दिल्ली में एक घंटे में सौ मिलीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की गई, जिससे राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में जलभराव हो गया और मौसम विभाग (IMD) ने 'रेड' अलर्ट जारी किया है. दिल्ली में हुई मूसलाधार बारिश के चलते दिल्ली एयरपोर्ट से कई सारी फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया है. इसके साथ ही सभी प्रमुख एयरलाइंस ने पैसेंजर्स के लिए एडवायजरी भी जारी की हैं.
इंडिगो (IndiGo)
IndiGo ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि बारिश के देवताओं ने आज रात दिल्ली को अपना आशीर्वाद देने का फैसला किया है. परिणामस्वरूप, हम पूरी रात भारी वर्षा की उम्मीद कर रहे हैं. IndiGo ने पैसेंजर्स को कहा कि अपनी फ्लाइट के लिए घर से निकलने के पहले यहां लाइव स्टेटस चेक कर लें.
एयर इंडिया (Air India)
Air India ने X पर लिखा कि आज शाम खराब मौसम के कारण दिल्ली आने-जाने वाली उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं. पैसेंजर्स को सलाह दी जाती है कि वे हवाई अड्डे के लिए जल्दी निकलें, क्योंकि धीमे यातायात और जलभराव के कारण आवाजाही में देरी हो सकती है.
स्पाइसजेट (SpiceJet)
दिल्ली (DEL) में खराब मौसम (भारी बारिश) के कारण सभी प्रस्थान/आगमन और उनकी परिणामी उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं. यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी उड़ान की स्थिति की जांच करते रहें.
विस्तारा की फ्लाइट हुई डायवर्ट
पुणे से दिल्ली जाने वाली उड़ान UK998 (PNQ-DEL) को दिल्ली हवाई अड्डे पर खराब मौसम के कारण लखनऊ (LKO) की ओर मोड़ दिया गया है और इसके शाम 8 बजे लखनऊ पहुंचने की उम्मीद है. कृपया आगे के अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें.