Delhi metro अगले तीन महीने में देगी कई तोहफे, हो रही तैयारी
दिल्ली मेट्रो की ओर से आज से कश्मीरी गेट से एस्कॉर्ट्स मुजेसर कॉरीडोर को 3.2 किलोमीटर बढ़ा कर राजा नाहर सिंह (बल्लभगढ़) तक चला दिया गया. शाम 05 बजे से यह लाइन आम लोगों के लिए खोल दी जाएगी.
दिल्ली मेट्रो की ओर से आज से कश्मीरी गेट से एस्कॉर्ट्स मुजेसर कॉरीडोर को 3.2 किलोमीटर बढ़ा कर राजा नाहर सिंह (बल्लभगढ़) तक चला दिया गया. शाम 05 बजे से यह लाइन आम लोगों के लिए खोल दी जाएगी. आम लोग इस लाइन पर शाम से यात्रा कर सकेंगे. इस मेट्रो लाइन के विस्तान में अब यात्रियों को दो नए स्टेशन मिलेंगे. इसमें एक स्टेशन संत सूरदास (सिही) और राजा नाहन सिंह है. दिल्ली मेट्रो की ओर से अगले 3 महीनों में दिल्ली के लोगों को 04 और तोहफे देने की योजना पर काम कर रही है. मेट्रो की ओर से चार जहगों पर मेट्रो लाइनों के विस्तार पर काम किया जा रहा है. इन लाइनों के विस्तार के बाद दिल्ली व एनसीआर के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.
इन लाइनों के विस्तार पर हो रहा है काम
दिल्ली मेट्रो की ओर से कश्मीरी गेट से एस्कॉर्ट्स मुजेसर कॉरीडोर के उद्घाटन के बाद 04 और कॉरिडॉरों के विस्तार की योजना पर काम किया जा रहा है. पहला विस्तान लाजपत नगर से मयूर विहार पॉकेट 1 तक किया जाएगा. यह लगभग 9.7 किलोमीटर लम्बी लाइन है. इस लाइन पर तेजी से काम चल रहा है. वहीं दूसरा कॉरिडॉर नोएडा सिटी सेंटर से इलेक्ट्रानिक सिटी का है. यह कॉरिडॉर 6.675 किलोमीटर लम्बा है. तीसरी लाइन द्वारका से नजफगढ़ के बीच चलाई जाएगी. यह दूसरी लगभग 4.295 किलोमीटर की होगी. वहीं चौथी लाइन दिलशाद गार्डन से नया बस अड्डा के बीच है. यह दूरी 9.60 किलोमीटर की है.
इन दो कॉरिडॉर पर काम लगभग पूरा हो चुका है
नोएडा सिटी सेंटर से इलेक्ट्रानिक सिटी के बीच लगभग 6.675 किलोमीटर दूरी का कॉरिडॉर लगभग बन कर तैयार है. इस लाइन पर 06 नए मेट्रो स्टेशन होंगे. वहीं दिलशाद गार्डन से नया बस अड्डा के बीच लगभग 9.60 किलोमीटर की लाइन भी लगभग बन कर तैयार है. इन स्टेशनों के बीच 07 रेलवे स्टेशन हैं. इन कॉरिडॉर्स पर ट्रेनें जल्द चलाई जाएंगी. वहीं मेट्रो की ओर से नोएडा से ग्रेटर नोएडा के बीच 29.7 किलोमीटर लम्बे इस सेक्शन पर मेट्रो का परीक्षण शुरू हो चुका है. इस लाइन पर कुल 21 स्टेशन होंगे.