Republic Day: गणतंत्र दिवस को लेकर दिल्ली मेट्रो ने जारी की एडवायजरी, इग्नोर किया तो मुसीबत में फंस सकते हैं आप
गणतंत्र दिवस की परेड (Republic Day Parade) को ध्यान में रखकर दिल्ली की कुछ सड़कों को बंद रखा जाएगा. यही वजह है कि गणतंत्र दिवस की परेड देखने वाले ज्यादातर लोग मेट्रो ट्रेन से इंडिया गेट के आसपास पहुंचते हैं. दिल्ली मेट्रो ने यात्रियों के लिए एक जरूरी एजवायजरी जारी की है.
गुरुवार, 26 जनवरी को हम अपना 74वां गणतंत्र दिवस (74th Republic Day) मनाने जा रहे हैं. देश के 74वें गणतंत्र दिवस पर कर्तव्य पथ पर पहली बार गणतंत्र दिवस की परेड निकाली जाएगी. बताते चलें कि कर्तव्य पथ (Kartavya Path) को पहले राजपथ के नाम से जाना जाता था. यही वजह है कि इससे पहले गणतंत्र दिवस की परेड राजपथ से ही निकलती थी. राजपथ (Rajpath) का नाम बदलकर कर्तव्य पथ किए जाने के बाद इस पर पहली बार परेड निकाली जाएगी. हर साल की तरह इस साल भी गणतंत्र दिवस की परेड देखने के लिए हजारों की संख्या में इकट्ठे होंगे.
दिल्ली मेट्रो ने यात्रियों के लिए जारी की एडवायजरी
गणतंत्र दिवस की परेड (Republic Day Parade) को ध्यान में रखकर दिल्ली की कुछ सड़कों को बंद रखा जाएगा. यही वजह है कि गणतंत्र दिवस की परेड देखने वाले ज्यादातर लोग मेट्रो ट्रेन से इंडिया गेट के आसपास पहुंचते हैं. दिल्ली मेट्रो ने यात्रियों के लिए एक जरूरी एजवायजरी जारी की है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (Delhi Metro Rail Corporation) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर कहा है कि गणतंत्र दिवस को ध्यान में रखते हुए चेकिंग और तलाशी अभियान को सख्त रखा जाएगा, जिसमें थोड़ा ज्यादा समय लग सकता है. इसलिए यात्रियों की यात्रा में साधारण दिनों के मुकाबले थोड़ा ज्यादा समय लग सकता है.
घर से निकलते वक्त समय का रखना होगा खास ध्यान
बताते चलें कि रिपब्लिक डे के मौके पर दिल्ली मेट्रो में यात्रियों की जबरदस्त भीड़ होती है. लिहाजा, आपको मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर पहुंचने के बाद शुरुआती मेट्रो ट्रेन को छोड़ना भी पड़ सकता है. गणतंत्र दिवस के दिन अगर आप मेट्रो में सवार होकर परेड देखने जाना चाहते हैं या फिर कहीं और जाना चाहते हैं तो आपको घर से निकलने से पहले समय का खास ध्यान रखना होगा और थोड़ा पहले निकलना होगा. अगर आप परेड देखने के लिए मेट्रो से जाने का प्लान कर रहे हैं और अगर आपने टाइम का ध्यान नहीं रखा तो आप परेड की खूबसूरती मिस भी कर सकते हैं.