मेट्रो से सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर, अब इस रूट पर भी शुरू होगा सफर
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने फेज 3 के तहत द्वारका से नजफगढ़ के बीच मेट्रो को चलाने का ट्रायल शुरू कर दिया है. यह कॉरीडॉर लगभग 4.3 किलोमीटर लम्बा है. ये दिल्ली मेट्रो रेल फेज-3 का अंतिम सेक्शन है. DMRC इस रेल सेक्शन को सितम्बर 2019 तक आम लोगों के लिए शुरू करने के लक्ष्य को ले कर चल रहा है.
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने फेज 3 के तहत द्वारका से नजफगढ़ के बीच मेट्रो को चलाने का ट्रायल शुरू कर दिया है. यह कॉरीडॉर लगभग 4.3 किलोमीटर लम्बा है. ये दिल्ली मेट्रो रेल फेज-3 का अंतिम सेक्शन है. DMRC इस रेल सेक्शन को सितम्बर 2019 तक आम लोगों के लिए शुरू करने के लक्ष्य को ले कर चल रहा है.
ढांसा स्टैंड तक बढ़ाई जाएगी ये लाइन
द्वारका से नजफगढ़ के बीच मेट्रो का परिचालन शुरू हो जाने के बाद दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन इस मेट्रो लाइन को नजफगढ़ से ढांसा स्टैंड तक बढ़ाएगा. नजफगढ़ से ढांसा स्टैंड के बीच की दूरी लगभग 1.8 किमी की होगी.
रास्ते में पड़ेंगे ये स्टेशन
द्वारका से नजफगढ़ के बीच मेट्रो लाइन शुरू हो जाने के बाद इस रूट पर द्वारका, नंगली और नजफगढ़ स्टेशन पड़ेंगे. द्वारका और नंगली जहां एलीवेटेड मेट्रो स्टेशन होंगे वहीं नजफगढ़ अंडरग्राउंड स्टेशन होगा. नजफगढ़ से ढांसा स्टैंड के बीच की मेट्रो का परिचालन लगभग दिसम्बर 2020 तक शुरू किया जा सकता है.
ट्रायल रन के दौरान होगी ये जांच
द्वारका से नजफगढ़ के बीच मेट्रो का परिचालन शुरू हो जाने के बाद एक तरह से दिल्ली मेट्रो का फेज-3 का काम लगभग पूरा हो जाएगा. यात्रियों को यह दूरी तय करने में 9-10 मिनट का टाइम लगेगा. इसमें द्वारका स्टेशन इंटरचेंज स्टेशन बन रहा है जहां लाइन के लिए ब्लू लाइन के यात्री मेट्रो बदल सकेंगे. डीएमआरसी के अनुसार ट्रायल रन में अभी ट्रैक पर ब्लॉकेज व स्ट्रक्चर की जांच हो रही है. अगले कुछ दिन में सिग्नलिंग की जांच होगी.