Delhi Metro: 15 अगस्त पर सुरक्षा के मद्देनजर बंद रहेगी मेट्रो की पार्किंग, ट्रैफिक को लेकर भी जारी हुई एडवाइजरी
Delhi Metro: 15 अगस्त के मद्देनजर इस बार लाल किले के आसपास सुरक्षा व्यवस्था में इजाफा किया गया है.

15 अगस्त पर सुरक्षा के मद्देनजर मेट्रो की पार्किंग बंद रहेगी. (फाइल फोटो: india.com)
Delhi Metro: देशभर में 15 अगस्त को स्वंतत्रता दिवस मनाया जाएगा, इसको लेकर राजधानी दिल्ली में सुरक्षा के मद्देनजर मेट्रो एक दिन पहले यानी शनिवार को सुबह 6 बजे से रविवार 15 अगस्त तक यात्रियों के लिए पार्किंग की सुविधा नहीं होगी. दिल्ली मेट्रो से सफर करने वाले यात्री 15 अगस्त दोपहर 2 बजे के बाद ही अपनी गाड़ी पार्क कर सकेंगे. हालांकि इस दौरान मेट्रो सामान्य रूप से चलती रहेगी. दिल्ली मेट्रो की ओर से यह जानकारी दी गई है.
लाल किले के आस पास बढ़ी सुरक्षा
15 अगस्त के मद्देनजर इस बार लाल किले के आस पास सुरक्षा व्यवस्था में इजाफा किया गया है. इस बार लाल किला की सुरक्षा के कारण मुख्य गेट के बाहर बड़े-बड़े कंटेनर लगाए गए हैं. इसके आला एंटी ड्रोन रडार का भी इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे लाल किला परिसर के आस-पास कोई संदिग्ध ड्रोन दिखते ही उसे जाम कर मार गिराया जा सके. दिल्ली पुलिस ने भी दिन रात अपनी चौकसी बढ़ा दी है, साथ ही सीसीटीवी कैमरों की संख्या में भी इजाफा किया गया है. प्रधानमंत्री के तय रूट के मुताबिक, कैमरों के लगाने के अलावा उनके संचालन और निगरानी के लिए कंट्रोल रूम भी बनाए गए हैं.
Parking facilities will not be available at Delhi Metro stations from 6:00 AM on 14th August, 2021 till 2:00 PM on 15th August, 2021 in view of the security measures adopted on the occasion of Independence Day.
— Delhi Metro Rail Corporation I कृपया मास्क पहनें😷 (@OfficialDMRC) August 12, 2021
However, the Metro train services will continue to run.
स्वतंत्रता दिवस को लेकर तैयारियां तेज
वहीं दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. कोरोना संक्रमण के बीच इस बार 13 व 15 अगस्त के कार्यक्रम को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी की है. इसके तहत लाल किले पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है. 15 अगस्त के दिन लाल किले के आसपास के रूट्स को सुबह 4 से 10 बजे तक सामान्य ट्रैफिक के लिए बंद रखा जाएगा. इस दौरान प्रतिबंधित मार्गों पर सिर्फ आमंत्रित लोगों की गाड़ियों को ही जाने की अनुमति होगी. साथ ही 13 अगस्त को फुल ड्रेस रिहर्सल कार्यक्रम के दौरान भी इसी तरह की ट्रैफिक व्यवस्था लागू रहेगी.
TRENDING NOW

बिना एक भी टिकट बेचे पैसेंजर्स से कमा लिए ₹2.70 करोड़, जानें कैसे सेंट्रल रेलवे ने कर दिया ये कारनामा

वीकेंड में इस कंपनी को महाराष्ट्र सरकार से मिला बड़ा ऑर्डर, सालभर में दिया 265% रिटर्न, शेयर पर रखें नजर

Income Tax के रडार पर हैं 40 हजार टैक्सपेयर्स, जानिए इन्होंने की क्या गलती, जिसके चलते होने वाली है कार्रवाई!

45 के करीब पहुंच गई है उम्र और अब तक नहीं की रिटायरमेंट प्लानिंग? ये तरीका आजमाइए, 60 तक जोड़ लेंगे सवा करोड़ से ज्यादा
13 और 15 अगस्त तक रहेंगे रूट डायवर्ट
वाहन चालकों की सुविधा के लिए जगह-जगह ट्रैफिक पुलिस द्वारा साइन बोर्ड भी लगाए जा रहे हैं. वहीं परिवर्तित मार्गों पर वाहन चालकों को जानकारी देने के लिए ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी मौजूद रहेंगे. असुविधा से बचने के लिए बिना पार्किंग लेवल वाले वाहनों को प्रतिबंधित मार्गों पर नहीं जाना चाहिए. दिल्ली पुलिस ने यह भी बताया कि दिक्कत से बचने के लिए लोग 13 और 15 अगस्त के दिन किन रास्तों का इस्तेमाल करें.
असुविधा से बचने के लिए इन रास्तों का करें इस्तेमाल
एडवाइजरी के मुताबिक, वाहन चालक उत्तरी से दक्षिणी दिल्ली जाने के लिए अरबिंदो मार्ग, सफदरजंग रोड, मदर टेरेसा क्रीसेंट, पार्क स्ट्रीट, मंदिर मार्ग, पंचकुइयां रोड, रानी झांसी रोड और मिंटो रोड पर यातायात को डायवर्ट किया जाएगा. जबकि कनॉट प्लेस जाने के लिए मिंटो रोड, भवभूति मार्ग, अजमेरी गेट, श्रद्धानंद मार्ग, लाहौरी गेट चौक, नया बाजार, पीली कोठी, श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग का इस्तेमाल करें. वहीं निजामुद्दीन पुल जाने के लिए पुश्ता रोड, जीटी रोड, युधिष्ठिर सेतु और आइएसबीटी होकर जाएं.
इन रास्तों पर जानें से बचें
-सी-हेक्सागन इंडिया गेट कॉपरनिकस मार्ग, मंडी हाउस, सिकंद्रा रोड, तिलक मार्ग, मथुरा रोड, बहादुर शाह जफर मार्ग, सुभाष मार्ग, जवाहर लाल नेहरू मार्ग निजीमुद्दीन ब्रिज, आईएसबीटी ब्रिज के बीच रिंग रोड
ये रास्ते बंद रहेंगे
नेताजी सुभाष मार्ग दिल्ली गेट से छत्ता रेल चौक तक, लोथियान रोड गोल डाकखाने से छत्ता रेल चौक तक,एसपी मुखर्जी मार्ग एचसी सेन मार्ग से यमुना बाजार चौक चांदनी चौक रोड फव्वारा चौक से लाल किला तक, निषादराज मार्ग रिंग रोड से नेताजी सुभाष मार्ग तक, एस्पलांड रोड लिंक रोड से नेताजी सुभाष मार्ग तक, रिंग रोड राजघाट से आइएसबीटी कश्मीरी गेट तक, बाहरी रिंग रोड आइएसबीटी कश्मीरी गेट से इंद्रप्रस्थ फ्लाईओवर या सलीमगढ़ बाईपास तक.
भारी वाहन रहेंगे प्रतिबंधित
निजामुद्दीन पुल, वजीराबाद पुल से गुजरने वाले भारी वाहन, महाराणा प्रताप अंतरराज्यीय बस अड्डा कश्मीरी गेट और सराय काले खां बस अड्डे पर अंतरराज्यीय बसों का प्रवेश वर्जित रहेगा. साथ ही लोकल बसों और डीटीसी बसों का प्रवेश भी रिंग रोड, आइएसबीटी और एनएच-9 से निजामुद्दीन खत्ता तक बंद रहेगा. वहीं दिल्ली से लगी हरियाणा और यूपी की सीमाओं पर भी चेकिंग शुरू कर दी गई है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
09:37 PM IST