Delhi Metro News: दिल्ली मेट्रो से सफर करने वाले रखें ध्यान, 2 अक्टूबर को ब्लू लाइन रूट पर होगी परेशानी
2 अक्टूबर को मेट्रो की ब्लू लाइन पर ट्रेन की सेवाएं दोपहर तक बंद रहेगी. यमुना बैंक और अक्षरधाम के बीच निर्धारित ट्रैक पर रखरखाव कार्य के चलते ट्रेन को रविवार दोपहर 2 बजे तक बंद रखा जाएगा.
Delhi Metro News: अगर आप दिल्ली मेट्रो से सफर करते हैं तो ये खबर आपके लिए है. दिल्ली मेट्रो के ब्लू लाइन कॉरिडोर के एक हिस्से पर मरम्मत कार्य के कारण दो अक्टूबर को दोपहर तक सेवाएं बंद रहेगी. इसकी जानकारी डीएमआरसी (DMRC) ने ट्वीट कर दी. DMRC ने ट्वीट कर बताया कि दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन रूट के एक हिस्से पर प्लान्ड मेंटेनेंस वर्क किया जाएगा, जिसके चलते 2 अक्टूबर को यात्रियों को पहले हाफ में परेशानी हो सकती है. 2 अक्टूबर को एक बार घर से निकलने से पहले दिल्ली मेट्रो के ब्लू लाइन (Blue Line) रूट पर अपडेट चेक कर लें.
DMRC ने ट्वीट कर दी है पूरी जानकारी डीएमआरसी के मुताबिक, ब्लू लाइन यानी लाइन-3/4 (द्वारका सेक्टर-21 से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी (एनईसी)/वैशाली) पर यमुना बैंक और अक्षरधाम सेक्शन के बीच निर्धारित ट्रैक मेंटेनेंस कार्य करने के लिए 2 अक्टूबर 2022 (रविवार) की सुबह ट्रेन सेवाओं को रोका जाएगा. दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन काफी व्यस्त रहती है यह दिल्ली में द्वारका सेक्टर 21 से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी तक है, इसके अलावा इसी लाइन के यमुना बैंक स्टेशन से वैशाली के लिए भी मेट्रो ट्रेन चलती है.ध्यान रखने वाली बातें
- नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी से लेकर द्वारका सेक्टर 21 तक कोई भी सीधी ट्रेन नहीं चलेगी.
- दोपहर दो बजे तक नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी स्टेशन से द्वारका या द्वारका सेक्टर-21 स्टेशन के लिए कोई सीधी ट्रेन सेवा नहीं होगी.
- इस दौरान नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी से द्वारका/द्वारका सेक्टर-21 तक ट्रेन सेवाएं दो लूप -द्वारका सेक्टर-21 से यमुना बैंक और यमुना बैंक से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी स्टेशन तक उपलब्ध होंगी.
- इस लाइन पर एक छोर से दूसरी ओर जा रहे यात्रियों को इस दौरान यमुना बैंक से ट्रेन बदलनी होगी.
- इस दौरान रविवार को द्वारका सेक्टर-21 से वैशाली तक ट्रेन सेवाएं पहले की तरह उपलब्ध रहेंगी.