RapidX Launch: दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल दौड़ने के लिए तैयार, PM Modi इस दिन करेंगे उद्घाटन, जानें बाकी डिटेल्स
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी RapidX कॉरिडोर का उद्घाटन करने के लिए 20 अक्टूबर को सुबह 11 बजे साहिबाबाद पहुंचेंगे. उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, NCRTC के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. 21 अक्टूबर से यह रैपिडेक्स आम जनता के लिए उपलब्ध रहेगा, इसमें लोग सफर कर सकेंगे.
RapidX Launch: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) देश की पहली रैपिडेक्स ट्रेन के कॉरिडोर का उद्घाटन 20 अक्टूबर को गाजियाबाद के साहिबाबाद से करेंगे. पहले चरण के उद्घाटन के बाद साहिबाबाद से दुहाई तक 17 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर इस ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाएगा. हरी झंडी दिखाने के बाद प्रधानमंत्री इस सेमी हाई स्पीड ट्रेन में दुहाई तक का सफर करेंगे और उसके बाद वसुंधरा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
जनता को संबोधित करेंगे पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैपिडेक्स कॉरिडोर का उद्घाटन करने के लिए 20 अक्टूबर को सुबह 11 बजे साहिबाबाद पहुंचेंगे. यहां से वह ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके बाद वह टिकट लेकर ट्रेन में दुहाई तक सफर करेंगे, उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, NCRTC के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. इसके बाद करीब 12 बजे वह गाजियाबाद के वसुंधरा में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
आम लोग कब कर सकते हैं सफर?
21 अक्टूबर से यह रैपिडेक्स आम जनता के लिए उपलब्ध रहेगा, इसमें लोग सफर कर सकेंगे. उम्मीद की जा रही है कि मंगलवार शाम तक राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) की ओर से किराए दर घोषित की जा सकती हैं. सराय काले खां दिल्ली से गाजियाबाद होते हुए मेरठ तक 82 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर के 17 किलोमीटर लंबे पहले खंड पर ट्रेनों का परिचालन शुरू करने के लिए जून में ही सेफ्टी क्लीयरेंस मिल गया था. इसके बाद से NCRTC की ओर से साहिबाबाद से दुहाई तक बिना यात्रियों के ही इसका परिचालन किया जा रहा था.
दिल्ली-मेरठ RapidX
दिल्ली-मेरठ रीजनल रैपिड रेल (RapidX) कॉरिडोर एक सेमी हाई स्पीड रेल कॉरिडोर है. ये दिल्ली, गाजियाबाद और मेरठ को जोड़ेगा. 82 किलोमीटर लंबे दिल्ली–मेरठ कॉरिडोर का पहला सेक्शन गाजियाबाद में साहिबाबाद स्टेशन से दुहाई डिपो तक है. पहले सेक्शन की लंबाई 17 किलोमीटर है. इसके बीच में कुल 5 स्टेशन हैं, जो पूरी तरह तैयार हो चुके हैं. यहां रैपिड रेल को 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ाकर उसकी हर लेवल की टेस्टिंग की जा चुकी है.
दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर की शुरुआत से लोगों को जाम से तो मुक्ति मिलेगी ही. साथ ही वे बिना किसी परेशानी के दिल्ली-मेरठ के बीच सफर कर पाएंगे और इससे दिल्ली के प्रदूषण पर भी लगाम लगेगी. इसे डीएमआरसी (DMRC) और नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) के मेट्रो नेटवर्क से भी जोड़ा जाएगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें