Delhi-Meerut Expressway: कितना कटेगा टोल? नंबर प्लेट रीडिंग से तय होगा रेट, इन वाहनों की नो एंट्री
Delhi-Meerut Expressway Toll rate: एक्सप्रेस-वे पर दूरी के लिहाज से सफर तय होगा और टोल लगेगा. इसको तय करने के लिए NHAI ने खास सिस्टम तैयार किया है.
Delhi-Meerut Expressway: सराय काले खां से मेरठ के लिए बना दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे (DME) शुरू हो चुका है. करीब डेढ़ महीने से इस पर रफ्तार के साथ गाड़ियां दौड़ रही हैं. हालांकि, अभी तक इस पर टोल की शुरुआत नहीं हुई है. टोल बूथ बन चुके हैं. अब टोल कटने (Delhi Meerut Toll tax) की तारीख भी आ रही है. 15 सितंबर से टोल शुरू होने जा रहा है. सड़क परिवहन मंत्रालय ने टोल रेट जारी कर दिया है. सराय काले खां से मेरठ (Sarai Kale khan to Meerut toll tax) के लिए 140 रुपए का टोल फिक्स किया गया है. सफर बीच में रहने पर भी टोल पूरा चुकाना होगा. हालांकि, इसमें कुछ चेक प्वाइंट्स भी दिए गए हैं. आइये जानते हैं कितना टोल कटेगा, कैसे टोल कटेगा और जुर्माने के लिए क्या है नियम...
किन वाहनों की होगी एंट्री?
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे (Delhi-Meerut Expressway vehicle entry) पर हल्के वाहन, कमर्शियल वाहन, बस और ट्रक की एंट्री है. दोपहिया वाहनों के लिए ये पूरी तरह प्रतिबंधित है. इसके अलावा ऑटो भी इस पर नहीं चल सकेंगे. नियमों को तोड़ने या दोपहिया वाहन चलाने पर पर चालान कटेगा, दोबारा ऐसा होने पर वाहन मालिक के खिलाफ FIR का भी प्रावधान रखा गया है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
कार से कितना लगेगा Toll tax?
- सराय काले खां से मेरठ तक कार से सफर के लिए 140 रुपए चुकाने होंगे.
- इंदिरापुरम से मेरठ के लिए 95 रुपए का टोल लगेगा.
- डूडाहेड़ा से मेरठ के लिए 75 रुपए
- डासना से मेरठ 60 रुपए का टोल देना होगा.
- मेरठ की तरफ से आने वाले वाहनों को भोजपुर तक 20 रुपए
- मेरठ से रसूलपुर सिकरोड तक 45 रुपए
- मेरठ से डासना तक 60 रुपए
- मेरठ से डूडाहेड़ा तक 75 रुपए
- मेरठ से इंदिरापुरम तक 95 रुपए
- सराय काले खां तक 140 रुपए का टोल लगेगा.
किलोमीटर के हिसाब से देना होगा टोल?
दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर 2 रुपए 34 पैसे प्रति किमी के हिसाब से टोल टैक्स लगेगा. सराय काले खां से मेरठ की दूरी 59.77 किमी की है. ऐसे में इसके लिए 140 रुपए का भुगतान करना होगा.
बस और ट्रक के लिए अलग टोल रेट
- हल्के कमर्शियल वाहनों के लिए सराय काले खां से मेरठ के लिए 225 रुपए चुकाने होंगे.
- बस और ट्रक को मेरठ तक के लिए 470 रुपए का टोल होगा.
- थ्री एक्सल वाहनों के लिए 515 रुपए.
- 4 से 6 एक्सल वाहनों के लिए 740 रुपए.
- इससे ज्यादा एक्सल वाले वाहनों को 900 रुपए का टोल देना होगा.
नोएडा के लिए एंट्री प्वाइंट?
नोएडा के लोगों के लिए एक्सप्रेस-वे को इंदिरापुरम से काउंट किया जाएगा. नोएडा से अगर यूपी गेट या फिर डासना की तरफ जा रहे हैं तो सर्विस लेन से जाते हैं. इसके लिए कोई टोल नहीं है.
कैसे चलेगा कौन कहां चढ़ा और कहां उतरा?
एक्सप्रेस-वे पर दूरी के लिहाज से सफर तय होगा और टोल टैक्स लगेगा. इसको तय करने के लिए NHAI ने खास सिस्टम तैयार किया है. सभी एंट्री और एग्जिट गेट पर ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर इंस्टाल है. इससे पता चलेगा कि आपने कितनी दूरी तय की है. यह सिस्टम पहली बार दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर शुरू किया गया है. गाड़ी की नंबर प्लेट रीडिंग के बाद ही टोल प्लाजा का बैरियर खुलेगा.
बिना फास्टैग नहीं होगा भुगतान
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर FasTag से ही टोल कटेगा. बिना फास्टैग वाली गाड़ियों को दोगुना टोल का भुगतान करना होगा. वो भी पूरे एक्सप्रेस-वे का टोल लगेगा. बिना फास्टैग के चलने वाले वाहनों से जुर्माना भी वसूला जाएगा.