Delhi MCD Mayor Election 2023: दिल्ली नगर निगम में मेयर को लेकर आज चुनाव होने वाले हैं. इसके साथ ही डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य भी चुने जाएंगे. एमसीडी अधिकारियों के मुताबिक तीनों पदों के चुनाव के लिए अलग-अलग रंग के बैलेट पेपर होंगे. आम आदमी पार्टी की तरफ से शैली ओबरॉय और बीजेपी की तरफ से रेखा गुप्ता मेयर पद की उम्मीदवार हैं. मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए सुबह 11 बजे वोटिंग शुरू होगी. 11 बजे से शुरू होगी वोटिंग श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविक सेंटर में सुबह 11 बजे मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों के चुनाव होगा. आम आदमी पार्टी की तरफ से शैली ओबरॉय मेयर पद, डिप्टी मेयर पद के लिए आले इकबाल और स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य पद के लिए आमिल मलिक, रमिंदर कौर, मोहिनी जीनवाल और सारिका चौधरी को मैदान मे उतारा गया है तो वहीं बीजेपी की तरफ से मेयर पद में लिए रेखा गुप्ता, डिप्टी मेयर पद के लिए कमल बागड़ी और स्टैंडिंग कमेटी के लिए कमलजीत सहरावत, गजेन्द्र दराल और पंकज लूथरा होंगे. यहां होगा चुनाव  मेयर का चुनाव उत्तरी दिल्ली के सिविक सेंटर पर चौथे फ्लोर पर होगा. चुनाव होने से पहले कल सभी पार्षद शपथ लेंगे. फिर मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों का चुनाव होगा. मेयर पद के उम्मीदवार रेखा गुप्ता (बीजेपी) शैली ओबेरॉय (आप) डिप्टी मेयर के उम्मीदवार कमल बागड़ी (बीजेपी) आले मोहम्मद इकबाल (आप) स्टैंडिंग कमेटी पद के उम्मीदवार कमलजीत शेहरावत, गजेन्द्र दराल और पंकज लूथरा (बीजेपी) आमिल मलिक, रमिंदर कौर, मोहिनी जीनवाल और सारिका चौधरी (आप) तीन रंग में अलग-अलग मत पेटी

  • वाइट बैलेट पेपर से मेयर का चुनाव होगा.
  • ग्रीन बैलेट पेपर से डिप्टी मेयर का चुनाव होगा.
  • पिंक बैलेट पेपर से स्टैंडिंग कमेटी मेंबर्स का चुनाव होगा.