मोबाइल चोरों को पर्दाफाश,दिल्ली पुलिस ने बरामद किये 112 फोन, बंगाल के रास्ते भेजे जाते थे बांग्लादेश
Delhi-NCR ने फोन चोरी गैंग का भंडाफोड़ कर दिया है.पकड़े गए फोन पश्चिम बांग्लादेश के रास्ते भेजे जा रहे थे. पुलिस ने इस गैंग से 112 मोबाइल फोन बरामद किये हैं.
भारत की राजधानी दिल्ली में आए दिन फोन चोरी की घटना सामने आती हैं. मोबाइल चोरों पर नकेल कसते हुए एंटी नारकोटिक्स स्क्वाड ने अंतरराष्ट्रीय मोबाइल फोन थेफ्ट सिंडिकेट का पर्दाफाश कर दिया है. इस थेफ्ट सिंडिकेट से पुलिस ने 112 मोबाइल फोन को बरामद किए हैं, जिनकी कीमत करीब 25 लाख है और साथ ही तीन युवकों को गिरफ्तार भी किया है. पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि सिंडिकेट करीब साढ़े चार करोड़ के 2240 स्मार्टफोन को पश्चिम बंगाल से बांग्लादेश भेज चुका है .
इतने फोन को किया बरामद
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि हेड कॉन्स्टेबल को सूचना मिली कि कुछ लोग मोबाइल की डील कर रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी करके फोनों को बरामद किए हैं. साल 2022 से अब तक दिल्ली से कोलकता 160 से ज्यादा पार्सल भेजे गए हैं. हर पार्सल में 14 मोबाइल मौजूद होते थे. इससे करीब साढ़े चार करोड़ के कुल 2240 मोबाइल फोनों की तस्करी के बारे में पता चला है.जानकारी के मुताबिक पार्सल वेस्ट बंगाल साबिर सरदार और श्यामल रुद्र के लिए भेजे गए थे और फिर जानकी नाथ और सद्दाम के मदद से मोबाइल बांग्लादेश भेजा गया.
तीन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
फोन चोरी के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को को गिरफ्तार किया है जिनकी पहचान अकील अहमद (25), नवाब शरीफ (25) और साबिर सरदार (26) के रूप में हुई है.बता दें कि पुलिस ने दिल्ली से 2 और वेस्ट बंगाल से 1 की गिरफ्तारी की है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें