दिल्ली सरकार ने लॉन्च किया 'My EV' पोर्टल, खरीदारी, रजिस्ट्रेशन से लेकर इंसेंटिव तक मिलेंगी सभी सुविधाएं
Delhi govt launches My EV portal: यह पोर्टल दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहन नीति के तहत ई-ऑटो की खरीद पर लोन में 5% ब्याज की आर्थिक सहायता भी देगा. साथ ही ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ग्राहकों को अप्रूव्ड वीइकल मिल सकेगा.
Delhi govt launches My EV portal: दिल्ली सरकार ने (Delhi Government) ईलेक्ट्रिक ऑटो खरीदने वालों के लिए 'My EV' पोर्टल लॉन्च किया है. ये एक ऑनलाइन पोर्टल है, जहां इलेक्ट्रिक ऑटो खरीदने से लेकर उसका रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है. यह पोर्टल दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहन नीति के तहत ई-ऑटो की खरीद पर लोन में 5% ब्याज की आर्थिक सहायता भी देगा.
बता दें इलेक्ट्रिक ऑटो खरीदने पर कस्टमर्स को 25,000 रुपये का अतिरिक्त इंसेंटिव दिया जाएगा. दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने कहा कि, 'ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ग्राहकों को अप्रूव्ड वीइकल मिल सकेगा. साथ ही, लोन पर इंटरेस्ट सबवेन्शन को भी आसानी से सब्सक्राइब किया जा सकेगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
E-Auto कर सकेंगे रजिस्टर
दिल्ली सरकार का ‘My EV’ पोर्टल एक ऑनलाइन जरिया है, जिसके जरिए इलेक्ट्रिक ऑटो (e-Auto) खरीदने के लिए ऑनलाइन लेटर ऑफ इंटेंट (LoI) इनेबल किया जा सकेगा. साथ ही, दिल्ली सरकार द्वारा दिए जाने वाले इंसेंटव का भी लाभ लिया जा सकेगा.
परिवहन विभाग की तरफ से जारी किए गए स्टेटमेंट के मुताबिक, सरकार ‘My EV Portal’ के जरिए कुल 4,261 LoI जारी करेगी, जिसमें 33 प्रतिशत लेटर महिलाओं के लिए आरक्षित होगी. इस ऑनलाइन पोर्टल को सभी यूजर के लिए एक्सेसिबल बनाया गया है.
लोन लेने पर मिलेगा फायदा
दिल्ली परिवहन मंत्रालय द्वारा बनाए गए इस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से इलेक्ट्रिक वीइकल खरीदने में लिए जाने वाले लोन पर 30 हजार का इंसेंटिव मिलेगा. साथ ही, दिल्ली इलेक्ट्रिक वीइकल पॉलिसी के तहत 7,500 रुपये का स्क्रैपिंग इंसेंटिव भी मिलेगा. इसके अलावा इलेक्ट्रिक ऑटो कंज्यूमर को 25,000 रुपये का अतिरिक्त बेनिफिट भी मिलेगा.
दिल्ली सरकार द्वारा लॉन्च किया गया यह ‘My EV Portal’ फिलहाल इलेक्ट्रिक ऑटो के लिए काम करेगा. जल्द ही, इसमें लिथियम आयन बैटरी पर चलने वाले ई-रिक्शा, ई-कॉर्ट और इलेक्ट्रिक लाइट गुड्स वीइकल के रजिस्ट्रेशन की भी सुविधा मिलेगी. इस पोर्टल की मदद से दिल्ली में चलने वाले सभी कॉमर्शियल इलेक्ट्रिक वीइकल को रजिस्टर किया जा सकेगा.