दिल्ली में सबसे महंगा बिकेगा गेहूं और धान, 20000 किसानों को होगा फायदा
दिल्ली में किसानों को गेहूं और धान के सबसे ज्यादा रेट मिलेंगे. दिल्ली सरकार किसानों पर आई एमएस स्वामीनाथन (MS Swaminathan) समिति की रिपोर्ट की सिफारिशों को लागू करने के लिए जल्द ही एक प्रस्ताव राज्य कैबिनेट में लाएगी.
दिल्ली में किसानों को गेहूं और धान के सबसे ज्यादा रेट मिलेंगे. दिल्ली सरकार किसानों पर आई एमएस स्वामीनाथन (MS Swaminathan) समिति की रिपोर्ट की सिफारिशों को लागू करने के लिए जल्द ही एक प्रस्ताव राज्य कैबिनेट में लाएगी. दिल्ली सरकार के एक मंत्री ने बताया कि प्रस्ताव तैयार है और इसे सितंबर में पेश किया जाएगा. इन सिफारिशों को CM किसान मित्र योजना के अंतर्गत लागू किया जाएगा.
2616 रुपए MSP ऑफर किया
प्रस्तावित योजना के अंतर्गत, उत्पादन लागत पर 50 प्रतिशत मार्जिन के साथ राष्ट्रीय राजधानी में गेंहू का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 2,616 रुपये प्रति क्विंटल और धान का समर्थन मूल्य (MSP) 2,667 रुपये प्रति क्विंटल हो सकता है.
776 रुपए ज्यादा मिलेगा दाम
मंत्री ने कहा कि एमएसपी का प्रस्तावित ढांचा केंद्र सरकार के एमएसपी से गेंहू के मामले में 776 रुपये प्रति क्विंटल और धान के मामले में 897 रुपये प्रति क्विंटल ज्यादा है."
20 हजार किसानों को फायदा
दिल्ली सरकार का मानना है कि इस MSP बढ़ोतरी से सरकार को 96.38 करोड़ रुपये की अतिरिक्त देनदारी चुकानी पड़ेगी. इस योजना से दिल्ली के लगभग 20,000 किसानों को लाभ मिलेगा.