Bus Lane Enforcement drives: दिल्ली में सड़कों को सुरक्षित बनाने के लिए केजरीवाल सरकार गंभीर है. यहां अगले महीने यानी 1 अप्रैल, 2022 से बस लेन एनफोर्समेंट अभियान शुरू किया जाएगा, जिससे रोड सेफ्टी के साथ ही लोगों को भीड़ से भी राहत मिल सके. इसे लेकर नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है. वहीं दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा है कि  डीटीसी और क्लस्टर बसों को ड्राइवरों के लिए sensitization (संवेदीकरण) अभियान शुरू किया जाएगा. PWD को लेन और ट्रांसपोर्ट को रेखांकित (Earmarking) करने के लिये कहा गया है. इसे लकर पुलिस एनफोर्समेंट की टीमें भी लगाई जाएंगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली सरकार ने जारी किया आदेश

दरअसल सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत यह अभियान चलाया जाएगा. डीटीसी के अलावा DIMTS (Delhi Integrated Multi-Modal Transit System) को भी इसे लेकर निर्देश दिये गये हैं. इन दोनों यानी DTC और DIMTS के एमडी से कहा गया है कि वो 7 दिनों में ड्राइवरों को बस लेन ड्राइविंग के बार में sensitization करें. इस लेकर डीटीसी की टीम को पूरे दिल्ली में तैनात किया जाएगा. वहीं इसके उल्लंघन करने पर चालान जारी किया जाएगा. ये भी कहा गया है कि ऐसी घटना की जानकारी तुरंत एनफोर्समेंट के ज्वाइंट कमिश्नर को दी जाए. वहीं डेडिकेटेड लेन में नहीं जाने पर जुर्माना भी देना पड़ेगा. खास बात ये है कि जुर्माना भी बस पर ही लगाया जाएगा.  

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें