Delhi Floods: ITO-सुप्रीम कोर्ट पहुंचा पानी, दिल्ली सरकार की मंत्री ने कहा- जल्द मिलेगी राहत
Delhi Floods: दिल्ली सरकार का कहना है कि दिल्ली वालों को 10 से 12 दिनों में राहत मिलने वाली है. क्योंकि यमुना नदी का जलस्तर पहले से थोड़ा कम होता दिखाई दे रहा है.
Delhi Floods: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इन दिनों बाढ जैसे हालात की स्थिती बनी हुई है. ऐसे में ITO और सुप्रीम कोर्ट तक भी पानी पहुंच चुका है. इस कारण दिल्ली में ट्रेफिक की समस्या के चलते लोगों को परेशानी हो रही है. लेकिन दिल्ली सरकार का कहना है कि दिल्ली वालों को 10 से 12 दिनों में राहत मिलने वाली है. क्योंकि यमुना नदी का जलस्तर पहले से थोड़ा कम होता दिखाई दे रहा है. आइए जानते हैं पूरी रिपोर्ट.
यमुना नदी का घट रहा है पानी
बात करें यमुना के जलस्तर की तो आज सुबह यानि 14 जुलाई को 8 बजे ये 208.42 मीटर पर दर्ज हुआ था. जबकि सुबह 7 बजे 208.44 और 6 बजे 208.46 मीटर दर्ज हुआ था. कल रात 8 बजे से लेकर सुबह 8 बजे तक यमुना के जलस्तर में 0.24 मीटर की गिरावट दर्ज की गई है. लेकिन यमुना अभी भी खतरे के निशान से काफी ऊपर बह रही है.
यमुना में आई बाढ़ से दिल्ली के व्यापारियों ने जताई चिंता
यमुना नदी से सटे पुरानी दिल्ली के बाजारों को लेकर ज्यादा चिंता जताई जा रही है. सीटीआई ने कश्मीरी गेट, चांदनी चौक आदि बाजारों के व्यापारियों से अपील की है कि वो अगले कुछ दिनों में माल की गाड़ियां ना मंगाएं, पुरानी दिल्ली के बाजारों में रोजाना लगभग 100 करोड़ का माल खरीदा जाता है.
जल्दी मिलेगी राहत- सरकार
दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी मार्लेना ने दिल्लीवालों को राहत की खबर सुनाई है. उन्होंने कहा कि जिन-जिन इलाकों में जलभराव हुआ है, उनकी ड्रेन्स भर गई हैं. अब ITO से पानी भहकर पुरानी दिल्ली के ड्रेन में जाता है. लेकिन अब लाल किले में पानी भर जाने की वजह से जो पुरानी दिल्ली की ड्रेन्स हैं वो भर गई हैं.
उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली में जो हथिनी कुंड बैराज से पानी आया है उस वजह से दिल्ली डिजरवॉयर बन गई है. ऐसे में काफी दिक्कते आ रही हैं. लेकिन हमारी पूरी टीम लगातार 24 घंटे काम कर रही है. NDRF और Army के इंजीनियर्स का भी सपोर्ट है. लेकिन हमें लगता है परिस्थिती ठीक होने में 10 से 12 दिन लगेंगे.
क्या है स्थिती?
- यमुना का पानी सड़कों पर आ चुका है.
- आईएसबीटी कश्मीरी गेट पर सड़कों पर पानी भरा है.
- बस अड्डा पूरी तरह डूब चुका है.
- रिंग रोड को बंद किया गया है.
- नोएडा और गाजियाबाद से आईटीओ जाने वाले रास्ते को बंद किया गया है. गीता कॉलोनी ब्रिज को भी बंद किया गया है.
- गीता कॉलोनी फ्लाई ओवर बंद किया गया है.
- आईटीओ की ओर जाने वाला रास्ता भी बंद किया गया है.
क्या आज (14 जुलाई) को बारिश होगी?
दिल्ली में शुक्रवार को हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद लग रही है जबकि 15 जुलाई के लिए ‘येलो’ अलर्ट जारी किया गया है. दिल्ली में यमुना नदी के उफान पर आने के बाद कई इलाके जलमग्न हो गए. यमुना में जलस्तर बढ़ने की वजह से सार्वजनिक और निजी बुनियादी ढांचे सहित सड़क और रेल यातायात प्रभावित हुआ और नदी के आसपास रहने वाले लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें