Delhi Excise Policy: दिल्ली आबकारी नीति को लेकर सीबीआई ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन जारी किया है. इस मामले में 16 अप्रैल यानी रविवार को सुबह 11 बजे उनसे पूछताछ की जाएगी. इसी मामले में प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया बीते डेढ़ महीने से न्यायिक हिरासत में हैं. CBI ने उन्हें 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था जिसके बाद से वे अब तक हिरासत में हैं.

26 फरवरी को सिसोदिया हुए थे गिरफ्तार

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट यानी ED और CBI ने दिल्ली की आबकारी नीति में कथित अनियमितता के के कारण डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था. सीबीआई ने उन्हें 26 फरवरी 2023 को गिरफ्तार किया जिसके बाद 9 मार्च को एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

एक्साइज पॉलिसी में बदलाव किया गया

दोनों जांच एजेंसियों का कहना है कि दिल्ली की एक्साइज पॉलिसी में बदलाव किया गया और इसी में अनियमितता पाई गई है. सरकार ने जान बूझकर लाइसेंस होल्डर्स को फेवर करने की कोशिश की है. लाइसेंस फीस या तो माफ कर दी गई या फिर कम कर दी गई. L-1 लाइसेंस को जरूरी प्रक्रिया के अभाव में एक्सटेंड किया गया.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें