एशिया का सबसे बड़ा वाइल्ड लाइफ कॉरिडोर होने वाला है तैयार, दिल्ली से देहरादून का सफर भी होगा आसान
Delhi-Dehradun Expressway: केेंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि 20 किमी लंबे दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे परियोजना में मिनिस्ट्री को उल्लेखनीय सफलता मिलती है.
Delhi-Dehradun Expressway: सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने बताया कि दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे परियोजना में मिनिस्ट्री को उल्लेखनीय सफलता मिलती है. उन्होंने बताया कि इस एक्सप्रेसवे का आखिरी 20 किलोमीटर का हिस्सा, जो कि राजाजी राष्ट्रीय उद्यान के पर्यावरण-संवेदनशील क्षेत्र से होकर गुजरता है, अब इस 20 किलोमीटर मार्ग का निर्माण हो रहा है. यहां पर एशिया का सबसे लंबा वन्य जीव गलियारा (wildlife corridor) बनाया जा रहा है, जिसकी लंबाई 12 किमी है. इसके साथ ही इसमें 340 मीटर की डाट काली सुरंग भी शामिल हैं.
दिल्ली से देहरादून का सफर होगा आसान
नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा कि एक बार शुरू होने के बाद यह एक्सप्रेसवे (Delhi-Dehradun Expressway project) देहरादून से दिल्ली की छह घंटे की यात्रा को घटाकर ढाई घंटे कर देगा और दिल्ली से हरिद्वार की यात्रा पांच घंटे से घटकर दो घंटे रह जाएगी.
पीएम मोदी ने दिसंबर में किया था शिलान्यास
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे परियोजना (Delhi-Dehradun Expressway project) के इस 20 किलोमीटर लंबे मार्ग निर्माण का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 4 दिसंबर 2021 को किया था. इसका उद्देश्य आसपास के क्षेत्रों में वन्य जीवों की रक्षा करना है. इसमें हरिद्वार, मुजफ्फरनगर, शामली, यमुनानगर, बागपत, मेरठ और बड़ौत से कनेक्टिविटी के लिए सात प्रमुख इंटरचेंज होंगे.