Delhi COVID 19 Cases: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना की रफ्तार में भले ही कमी आई है लेकिन, अभी भी रोजाना केस एक हजार से पार बने हुए हैं. बुधवार को एक बार फिर राष्ट्रीय राजधानी में एक हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं. डेली पॉजीटिविटी रेट में सुधार आया है.  हालांकि, अभी भी ये 20 फीसदी से ज्यादा बनी हुई है. दिल्ली में सक्रिय कोविड मामलों की संख्या 4,708 है. 

Delhi COVID 19 Cases: कोरोना के 1040 नए मामले

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1040 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान सात मौतें दर्ज की गई है. 1320 मरीज रिकवर हो गए हैं. दैनिक पॉजिटिविटी रेट 21.16% है. फिलहाल 305 कोविड के संभावित मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. इनमें से 283 मरीजों की रिपोर्ट पॉजीटिव है. 113 कोविड के मरीज अभी भी आईसीयू में भर्ती हैं. 103 कोविड के मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट में हैं. 13 कोरोना के मरीज वेंटिलेटर में हैं. 3,384 कोरोना के मरीज फिलहाल होम आइसोलेशन में हैं. पिछले चौबीस घंटे में 4915 टेस्ट किए गए हैं. 

Maharashtra COVID 19 Cases: महाराष्ट्र में आए एक हजार से कम मामले

महाराष्ट्र की बात करें तो बीते 24 घंटों में कोरोना के 784 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान एक मरीज की मौत हुई है. पिछले 24 घंटों में 1099 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 5,233 है. महाराष्ट्र में एक दिन में कोरोना के कुल 17451 टेस्ट हुए हैं.  महाराष्ट्र में एक जनवरी 2023 से कोविड 19 के कारण कुल 90 मौतें दर्ज की गई हैं. इनमें से 72.22 फीसदी मौतें 60 साल से अधिक के व्यक्तियों की हैं.   

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

India COVID 19 Cases: देश में कोरोना की स्थिति

 

देश में कोरोना के मामलों में गिरावट होती हुई नजर आ रही है.मंगलवार को कोरोना के  6,660 नए मामले सामने आए थे. भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या 63,380 है.सक्रिय मामलों की दर 0.14 प्रतिशत है. बीते चौबीस घंटों में 9,213 लोग स्वस्थ हुए. स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.67 प्रतिशत है. दैनिक सक्रिय मामलों की दर 3.52 प्रतिशत है.