Delhi COVID 19 Cases: दिल्ली में नहीं थमा रहा कोरोना, 24 घंटे में फिर आए 500 से अधिक मामले
Delhi COVID Cases: दिल्ली में कोरोना के मामले में शनिवार को थोड़ी राहत मिली है. शनिवार को कोविड के 500 से अधिक केस आए हैं. वहीं, पॉजीटिविटी रेट 20 फीसदी से अधिक है.
Delhi COVID Cases: दिल्ली में कोरोना के मामले में थोड़ी राहत मिली है. हालांकि, अभी भी ये 500 से अधिक बने हुए हैं. बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 535 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, अभी भी दैनिक पॉजीटिविटी रेट 23.05 फीसदी बनी हुई है. गौरतलब है कि इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली में कोविड के 733 केस आए थे. ये पिछले सात महीने में सबसे ज्यादा थे. पॉजीटिविट रेट इस दौरान 19.93 फीसदी थी. छह अगस्त 2022 में कोरोना के 630 केस आए थे.
Delhi COVID 19 Cases: दो हजार से अधिक कोरोना के मामले
दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक शनिवार तक दिल्ली में कोविड के सक्रिय मामलों की संख्या 2232 है. पिछले 24 घंटे में 2,321 टेस्ट हुए हैं. हालांकि, राहत की बात है कि पिछले 24 घंटे में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है. फिलहाल 1570 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. 126 कोविड के मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. 60 कोविड मरीज आईसीयू में भर्ती है. वहीं, 43 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट सिस्टम में हैं. 12 मरीज वेंटिलेटर में हैं. पिछले 24 घंटे में 71 लोगों का टीकाकरण हुआ है.
India Daily COVID Cases: भारत में कोविड के मामले
भारत की बात करें तो पिछले 24 घंटों में 6,155 नये मामले सामने आए हैं. पिछले चौबीस घंटों में 3,253 व्यक्ति स्वस्थ हुए हैं. सक्रिय मामलों की दर 0.07 प्रतिशत है. भारत में सक्रिय मरीज़ों की संख्या 31,194 है. स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.74 प्रतिशत है. दैनिक सक्रिय मामलों की दर 5.63 प्रतिशत है. पिछले चौबीस घंटों में 1,09,378 जांच की गईं. राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत अब तक कुल 220.66 करोड़ टीके लगाये जा चुके हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
आपको बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक की गई है. मीटिंग में कोविड-19 व इन्फ्लूएंजा के परीक्षण के लिए पर्याप्त नमूने भेजने और पॉजिटिव नमूनों की संपूर्ण जीनोम सीक्वेंसिंग को बढ़ाकर उभरते हुए हॉटस्पॉट की पहचान करने का भी आग्रह किया.