Delhi COVID 19 Cases: दिल्ली में 24 घंटों में डेढ़ हजार से ज्यादा कोरोना के मामले, ICU में भर्ती 105 मरीज
Delhi COVID 19 Cases: दिल्ली में कोविड की हालत चिंताजनक बनी हुई है. बीते 24 घंटों में डेढ़ हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं. जानिए कितनी है सक्रिय मामलों की संख्या.
Delhi COVID 19 Cases: राजधानी दिल्ली में कोरोना से हालात चिंताजनक बने हुए हैं. कोरोना के मामले पिछले कई दिनों से एक हजार से नीचे नहीं आ रहे हैं. शनिवार के मुकाबले रविवार को कोविड के मामलों में उछाल देखने को मिला है. सक्रिय मामलों की संख्या पांच हजार के पार पहुंच गई है. वहीं, पॉजीटिविटी दर चिंताजनक स्थिति में बनी हुई है. दिल्ली में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना से कुल तीन मौतें हो गई है.
Delhi COVID 19 Cases: 24 घंटों में कोरोना के 1,634 नए मामले
दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना के कुल 1,634 नए केस सामने आए हैं. इसके बाद दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 5,297 हो गई है. इस दौरान 270 मरीज ठीक हो गए हैं. दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर 29.68% है. दिल्ली में अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीजों की संख्या 270 है. आईसीयू में एडमिट होने वाले मरीजों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है. बीते 24 घंटे में कुल 105 कोविड पॉजीटिव मरीज अस्पताल में भर्ती हैं.
Delhi COVID 19 Cases: ऑक्सीजन सपोर्ट में 83 मरीज
राजधानी में ऑक्सीजन सपोर्ट में कोरोना के 83 मरीज हैं. वहीं, 12 मरीज फिलहाल वेंटिलेटर पर हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना के 5505 सेंपल टेस्ट हुए हैं. आपको बता दें कि शनिवार को नई दिल्ली में कोरोना के 1,396 नए मामले सामने आए थे. इस दौरान करीब पांच मौतें हुई थी. राजधानी में 75 कोविड केयर सेंटर हैं. दिल्ली में कोविड के कुल 7,951 बेड्स हैं. इनमें से 270 बेड्स भरे हैं और 7,681 बेड्स खाली हैं.
India COVID 19 Cases: देश में कोविड की स्थिति
भारत में कोविड की स्थिति की बात करें तो पिछले 24 घंटों में 10,093 नए मामले सामने आए हैं.इस दौरान 6,248 लोग स्वस्थ हुए हैं. भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या 57,542 है. सक्रिय मामलों की दर 0.13 प्रतिशत है. सक्रिय मामलों की दर 0.13 प्रतिशत है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
दैनिक सक्रिय मामलों की दर 5.61 प्रतिशत है. बीते चौबीस घंटों में 1,79,853 जांच की गई. स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.68 प्रतिशत है. बीते चौबीस घंटों में 807 टीके लगाए गए हैं.