दिल्ली में फ्री बिजली को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल का बड़ा फैसला, 1 अक्टूबर से बदल जाएंगे ये नियम
Delhi Electricity Subsidy: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि 1 अक्टूबर से दिल्ली में केवल उन्हें ही बिजली पर सब्सिडी मिलेगी, जो इसे लेना चाहते हैं.
Delhi Electricity Subsidy: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को फ्री बिजली सब्सिडी को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली कैबिनेट के फैसले के अनुसार 1 अक्टूबर, 2022 से दिल्ली में फ्री बिजली सब्सिडी केवल उन्ही लोगों को मिलेगी, जो इसे लेना चाहेंगे. इस योजना के तहत लोगों के पास यह ऑप्शन होगा कि अगर वे चाहे तो अपनी सब्सिडी को त्याग सकते हैं.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि 1 अक्टूबर से दिल्ली सरकार (Delhi Government) इस योजना का विकल्प चुनने वाले उपभोक्ताओं को बिजली पर सब्सिडी देगी.
कितनी मिलती है सब्सिडी
दिल्ली के उपभोक्ताओं को वर्तमान में प्रतिमाह 200 यूनिट तक बिजली के उपयोग पर "शून्य" बिल देना होता है. इसके बाद प्रतिमाह 201 से 400 यूनिट बिजली की खपत पर 800 रुपये की सब्सिडी मिलती है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
चुन सकेंगे सब्सिडी
उन्होंने एक ऑनलाइन ब्रीफिंग के दौरान कहा, "दिल्ली सरकार अब लोगों से पूछेगी कि क्या वे बिजली पर सब्सिडी का लाभ उठाना चाहते हैं. 1 अक्टूबर से केवल उन उपभोक्ताओं को सब्सिडी प्रदान की जाएगी जो इसे चुनते हैं."