दिल्ली सरकार एक हजार ई बसों के लिए सात बस डिपो में चार्जिंग प्वाइंट नवम्बर तक लगाने की योजना पर काम कर रही है. सरकार साल के अंत तक सड़क पर ई बसों को लाने की तैयारी कर रही है. अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर आचार संहिता लागू होने के पहले सरकार अधूरी परियोजनाओं को पूरा कर लेना चाहती है. इसके लिए बड़े पैमाने पर प्लानिंग की गई है. यह जानकारी अंग्रेजी के अखबार हिन्दुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट में दी गई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली में सात बस स्टेशनों पर लगेंगे चार्जिंग प्वाइंट

दरअसल ई बसों को ले कर परिवहन और ऊर्जा विभाग के बीच गतिरोध केा खत्म करने के लिए परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत और ऊर्जा मंत्री सतेंद्र जैन के बीच हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि ई बसों के लिए जल्द से जल्द चार्जिंग प्वाइंट लगाए जाएं. परिवहन मंत्री कैलाश गहलोट के अनुसार दिल्ली के सात बस डिपो में एक निश्चिम समय के अंदर ई चार्जिंग प्वाइंट बनाने को लेकर सहमति बन गई है.

दिसम्बर तक 37 बसें आएंगी

बिजली वितरण कंपनियों ने आश्वासन दिया है कि वे 1 नवम्बर तक पहले चरण का काम पूरा कर लेंगी. ई बसों के लिए आगामी सोमवार को बैठक होती है. 10 मार्च को दिल्ली सरकार एक हजार ई बसों में से 375 बसों के लिए निविदा जारी कर चुकी है. सरकार 37 बसों को दिसम्बर तक सड़क पर उतारने की तैयारी कर रही है.

दो तरह के मॉडलों की बसें आएंगी

परियोजना से जुड़े परिवहन अधिकारियों के अनुसार दो प्रकार के चार्जिंग मॉडल चुनने का विकल्प होगा. इसमें पहले मॉडल की बस एक बार चार्ज हो जाने के बाद दिन भर चल सकेगी. इस बस की लागत 1.75 करोड़ रुपये होगी. जबकि दूसरे मॉडल की बस को परिचालन के दौरान चार्ज करना पड़ेगा. उस बस की कीमत करीब डेढ़ करोड़ होगी.

इन सात बस स्टेशनों पर लगेंगे चार्जिंग प्वाइंट

  • नंद नगरी
  • राजघाट
  • इंद्रप्रस्थ
  • सीमापुरी
  • मुंढेला कलां
  • रोहिणी
  • श्रीनिवासपुरी